कíसयाग में नया व संशोधित आधार कार्ड बनवाने में दिक्कत

वर्ष-2020 के दिसंबर माह का कार्य पोस्ट आफिस में जारी एक दिन में सौ इंट्री की जाती पोस्टमास्टर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 06:39 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 06:41 PM (IST)
कíसयाग में नया व संशोधित आधार कार्ड बनवाने में दिक्कत
कíसयाग में नया व संशोधित आधार कार्ड बनवाने में दिक्कत

वर्ष-2020 के दिसंबर माह का कार्य पोस्ट आफिस में जारी, एक दिन में सौ इंट्री की जाती : पोस्टमास्टर

जागरण संवाददाता,कíसयाग: यहां आधार कार्ड नया बनाने व संशोधन कराने में लोगों को परेशानिया हो रही हैं । इसके कारण लोगों को काफी असुविधाओं से जूझने को मजबूर होने की शिकायत मिल रही है। इस संबंध में भुक्तभोगी कई लोगों ने बताया कि वर्ष -2021 के फरवरी महीने में कíसयाग के पोस्ट आफिस में आधार कार्ड नया बनाने व आधार कार्ड में रही भूल को संशोधित कराने के लिए नाम व मोबाइल नंबर दर्ज कराए गए थे। मगर उक्त कार्य कराए हुए आठ महीना बीतने के बावजूद यह कार्य नहीं हुआ है। नया आधार कार्ड बनाने व संशोधन कराने का कार्य अधर में लटका है। इसके कारण सरकारी कामकाज में काफी असुविधाओं से जूझने को मजबूर होना पड़ता है।वर्तमान के कंप्यूटर व इंटरनेट के जमाने में भी एक छोटी सी कार्य आठ महीने में भी नहीं हो पाना,यह बड़ी अजीबोगरीब लगता है।

उन्होंने बताया कि पोस्ट आफिस में जाने पर झूठ आश्वासन के सिवाय कुछ हाथ नहीं लगता है।

इसके संदर्भ में कíसयाग पोस्ट आफिस के पोस्ट मास्टर सुबोध कुमार से पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी वर्ष-2020 के दिसंबर महीने का कार्य पोस्ट आफिस में चल रहा है। कारण एक दिन में आधार कार्ड के लिए तकरीबन एक सौ से अधिक इन्ट्री किया जाता है। परंतु तकरीबन चालीस मात्र आधार कार्ड अपडेट होता है। उन्होंने बताया कि यथाशीघ्र नया आधार कार्ड बनाने अथवा आधार कार्ड में रही भूल को संशोधन करने के लिए कोई उपाय नहीं है।

--------------

----------------

--------------------- उन्होंने बताया कि पोस्ट आफिस में जाने पर झूठ आश्वासन के सिवाय कुछ हाथ नहीं लगता है।

इसके संदर्भ में कíसयाग पोस्ट आफिस के पोस्ट मास्टर सुबोध कुमार से पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी वर्ष-2020 के दिसंबर महीने का कार्य पोस्ट आफिस में चल रहा है। कारण एक दिन में आधार कार्ड के लिए तकरीबन एक सौ से अधिक इन्ट्री किया जाता है। परंतु तकरीबन चालीस मात्र आधार कार्ड अपडेट होता है। उन्होंने बताया कि यथाशीघ्र नया आधार कार्ड बनाने अथवा आधार कार्ड में रही भूल को संशोधन करने के लिए कोई उपाय नहीं है।

chat bot
आपका साथी