कíसयाग महकमा अस्पताल में डायलिसिस मशीन लगाई जाए

मुख्यमंत्री को पत्र जागरण संवाददाताकíसयाग आल इंडिया फेडेरेशन आफ सिड्युल्ड कास्ट एंड सिड्यु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:08 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:08 PM (IST)
कíसयाग महकमा अस्पताल में डायलिसिस मशीन लगाई जाए
कíसयाग महकमा अस्पताल में डायलिसिस मशीन लगाई जाए

मुख्यमंत्री को पत्र

जागरण संवाददाता,कíसयाग:

आल इंडिया फेडेरेशन आफ सिड्युल्ड कास्ट एंड सिड्युल्ड ट्राइब आर्गनाइजेशन पश्चिम बंगाल राज्य के उपाध्यक्ष शकर राउत ने कíसयाग महकमा अस्पताल में डायलिसिस मशीन लगाने की माग करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र भेजा है।

इसकी जानकारी देते हुए शकर राउत ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस योजना के तहत यह मशीन लगाने की माग उन्होंने मुख्यमंत्री से की है।

उन्होंने बताया कि किडनी के लिए डायलिसिस मशीन दाíजलिंग,कालिम्पोंग व सिलीगुड़ी महकमा अस्पताल में है। परंतु कíसयाग महकमा अस्पताल में नहीं है। इसके कारण विशेषकर चाय बागानों से घिरे कíसयाग क्षेत्र के विविध इलाकों में रहनेवाले निम्न वर्ग व आíथक दृष्टिकोण से कमजोर लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। डायलिसिस मशीन कíसयाग महकमा अस्पताल में उपलब्ध नहीं होने के कारण किडनी से संबंधित मरीजों को सिलीगुड़ी डायोलिसिस कराने के लिए जाने को मजबूर होना पड़ता है। ऐसे मरीजों को एक बार डायलिसिस कराने का खर्च तकरीबन तीन हजार रूपये देना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि यदि डायलिसिस मशीन कíसयाग महकमा अस्पताल में लगा दिया जाये तो,किडनी से संबंधित मरीजों को डायोलिसिस कराने में काफी सुविधाएं होती। उन्होंने बताया कि आवश्यक जानकारी के लिए इसकी प्रतिलिपि दाíजलिंग के जिला शासक,सीएमओएच दाíजलिंग,कíसयाग महकमा शासक,कíसयाग महकमा अस्पताल के अधीक्षक व गोजमुमो दो के कार्यवाहक अध्यक्ष को भी भेजा है।

--

(फोटो) चित्र परिचय: महकमा शासक को पत्र सौंपते हुए।

-------------

------------ आल इंडिया फेडेरेशन आफ सिड्युल्ड कास्ट एंड सिड्युल्ड ट्राइब अर्गनाइजेशन पश्चिम बंगाल राज्य के उपाध्यक्ष शकर राउत ने कíसयाग महकमा अस्पताल में डायोलिसिस मशीन लगाने की माग करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र भेजा है।

इसकी जानकारी देते हुए शकर राउत ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायोलिसिस योजना के तहत यह मशीन लगाने की माग उन्होंने मुख्यमंत्री से की है।

उन्होंने बताया कि किडनी के लिए डायोलिसिस मशीन दाíजलिंग,कालिम्पोंग व सिलीगुड़ी महकमा अस्पताल में है। परंतु कíसयाग महकमा अस्पताल में नहीं है। इसके कारण विशेषकर चाय बागानों से घिरे कíसयाग क्षेत्र के विविध इलाकों में रहनेवाले निम्न वर्ग व आíथक दृष्टिकोण से कमजोर लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। डायोलिसिस मशीन कíसयाग महकमा अस्पताल में उपलब्ध नहीं होने के कारण किडनी से संबंधित मरीजों को सिलीगुड़ी डायोलिसिस कराने के लिए जाने को मजबूर होना पड़ता है। ऐसे मरीजों को एक बार डायोलिसिस कराने का खर्च तकरीबन तीन हजार रूपये देना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी