एनजेपी-दार्जिलिंग ट्वॉय ट्रेन सेवा बंद

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी पूरे उत्तर बंगाल समेत दार्जिलिंग पार्वत्य क्षेत्र में पिछले सप्ताह हुई भा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 09:18 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 09:18 PM (IST)
एनजेपी-दार्जिलिंग ट्वॉय ट्रेन सेवा बंद
एनजेपी-दार्जिलिंग ट्वॉय ट्रेन सेवा बंद

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : पूरे उत्तर बंगाल समेत दार्जिलिंग पार्वत्य क्षेत्र में पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश से डीएचआर ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने की वजह से एनजेपी से दार्जिलिंग तक ट्वॉय ट्रेन सेवा रोक दी गई है। डीएचआर के निदेशक एके मिश्रा ने बताया कि बारिश की वजह से दार्जिलिंग पार्वत्य क्षेत्र में कई जगह भूस्खलन हुआ है। इससे डीएचआर ट्रैक पर मिट्टी व पत्थर गिर जाने से पगलाझोरा के पास डीएचआर ट्रैक को कुछ क्षति पहुंची है। ट्रैक की मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसे देखते हुए अगले आदेश तक एनजेपी से दार्जिलिंग तक ट्वॉय ट्रेन सेवा को अगले महीने आठ नवंबर तक रोक दी गई है। ट्रैक का मरम्मतीकरण कार्य पूरा हो जाने के बाद यह सेवा शुरू कर दी जाएगी। वहीं दार्जिलिंग-घूम दार्जिलिंग ज्वॉय राइड सेवा पूरी तरह से चल रही है। वहीं सिलीगुड़ी से रंगटंग तक टी-जंगल सफारी तथा कर्सियांग से महानदी तक ट्वॉय ट्रेन की रेडपांडा सेवा सुचारू रूप से चलाई जा रही है। -------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : पूरे उत्तर बंगाल समेत दार्जिलिंग पार्वत्य क्षेत्र में पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश से डीएचआर ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने की वजह से एनजेपी से दार्जिलिंग तक ट्वॉय ट्रेन सेवा रोक दी गई है। डीएचआर के निदेशक एके मिश्रा ने बताया कि बारिश की वजह से दार्जिलिंग पार्वत्य क्षेत्र में कई जगह भूस्खलन हुआ है। इससे डीएचआर ट्रैक पर मिट्टी व पत्थर गिर जाने से पगलाझोरा के पास डीएचआर ट्रैक को कुछ क्षति पहुंची है। ट्रैक की मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसे देखते हुए अगले आदेश तक एनजेपी से दार्जिलिंग तक ट्वॉय ट्रेन सेवा को अगले महीने आठ नवंबर तक रोक दी गई है। ट्रैक का मरम्मतीकरण कार्य पूरा हो जाने के बाद यह सेवा शुरू कर दी जाएगी। वहीं दार्जिलिंग-घूम दार्जिलिंग ज्वॉय राइड सेवा पूरी तरह से चल रही है। वहीं सिलीगुड़ी से रंगटंग तक टी-जंगल सफारी तथा कर्सियांग से महानदी तक ट्वॉय ट्रेन की रेडपांडा सेवा सुचारू रूप से चलाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी