श्रद्धाुलओं ने त्रिवेणी से जल लाकर महाकाल का किया अभिषेक

-महाकाल मंदिर परिचालक समिति के ओर से सोमवार को हवन की व्यवस्था की गई संवाद सूत्रदार्जिलिंग म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:05 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:05 PM (IST)
श्रद्धाुलओं ने त्रिवेणी से जल लाकर महाकाल का किया अभिषेक
श्रद्धाुलओं ने त्रिवेणी से जल लाकर महाकाल का किया अभिषेक

-महाकाल मंदिर परिचालक समिति के ओर से सोमवार को हवन की व्यवस्था की गई

संवाद सूत्र,दार्जिलिंग: महाकाल शिवरात्रि पूजा कमेटी एव वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा त्रिवेणी से जल लाकर बाबा महाकाल का अभिषेक किया गया।

ज्ञात हो कि वर्ष 1982 से यह परंपरा ईडेन धाम के गुरु जी स्वर्गीय एल बी लोनजेल द्वारा शुरू की गई थी। मगर कोविड-19 के चलते सिर्फ इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए महाकाल शिवरात्रि पूजा कमेटी के 12 सदस्यों ने त्रिवेणी से जलाकर बाबा महाकाल का अभिषेक किया आज श्रावणी सोमवार होने के बावजूद भक्तों की संख्या में काफी कमी देखी गई आज सुबह सुभाष खालिंग (गाधी रोड निवासी) द्वारा महाकाल मंदिर परिसर को सैनिटाइजेशन कराया गया, साथ ही सोमवार को भंडारे का आयोजन किया गया था इसकी व्यवस्था कुट्टी के नरेश राई की अगुवाई में किया गया उन्होंने बताया कि अभी पहले से बहुत कम भक्त आ रहे हैं महाकाल मंदिर परिचालक समिति के तरफ से सोमवार को हवन की व्यवस्था की गई थी।

(2 फोटो)

-----------------

----------

महाकाल मंदिर परिचालक समिति के ओर से सोमवार को हवन की व्यवस्था की गई

संवाद सूत्र,दार्जिलिंग: महाकाल शिवरात्रि पूजा कमेटी एव वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा त्रिवेणी से जल लाकर बाबा महाकाल का अभिषेक किया गया।

ज्ञात हो कि वर्ष 1982 से यह परंपरा ईडेन धाम के गुरु जी स्वर्गीय एल बी लोनजेल द्वारा शुरू की गई थी। मगर कोविड-19 के चलते सिर्फ इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए महाकाल शिवरात्रि पूजा कमेटी के 12 सदस्यों ने त्रिवेणी से जलाकर बाबा महाकाल का अभिषेक किया आज श्रावणी सोमवार होने के बावजूद भक्तों की संख्या में काफी कमी देखी गई आज सुबह सुभाष खालिंग (गाधी रोड निवासी) द्वारा महाकाल मंदिर परिसर को सैनिटाइजेशन कराया गया, साथ ही सोमवार को भंडारे का आयोजन किया गया था इसकी व्यवस्था कुट्टी के नरेश राई की अगुवाई में किया गया उन्होंने बताया कि अभी पहले से बहुत कम भक्त आ रहे हैं महाकाल मंदिर परिचालक समिति के तरफ से सोमवार को हवन की व्यवस्था की गई थी।

chat bot
आपका साथी