प्रजातात्रिक असंगठित श्रमिक संगठन कर्सियाग महकमा कमेटी गठित

जागरण संवाददाताकर्सियाग भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक मोर्चा अधीनस्थ भातृ संगठन प्रजातात्रिक असंग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 07:04 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 07:04 PM (IST)
प्रजातात्रिक असंगठित श्रमिक संगठन कर्सियाग महकमा कमेटी गठित
प्रजातात्रिक असंगठित श्रमिक संगठन कर्सियाग महकमा कमेटी गठित

जागरण संवाददाता,कर्सियाग:

भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक मोर्चा अधीनस्थ भातृ संगठन प्रजातात्रिक असंगठित श्रमिक संगठन कर्सियाग महकमा कमेटी का गठन बुधवार किया गया। इस संगठन के प्रमुख संयोजक अमीर प्रधान के अध्यक्षता में संपन्न एक सभा में सागठनिक गतिविधियों पर चर्चा करते हुए गठित इस श्रमिक संगठन के कमेटी में अध्यक्ष बीरबल पाºीन,उपाध्यक्ष क्त्रमश: विजय गुरूंग,श्याम राई व राजेन तामंग,महासचिव एल्जिन ब्राह्मण,सह-सचिव क्त्रमश: मुन्ना तामंग,दिवाग लामा व एरिक आमोस व कोषाध्यक्ष चंदन गुरूंग को चयन किया गया। सभा में होटल,कंस्ट्रक्शन व सेल्समेन सेक्टर के सदस्यों सहित भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक मोर्चा केन्द्रीय कमेटी के सदस्य लक्ष्मण राई,महकमा कमेटी के महासचिव प्रणाम रसाईली व पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों में नर्बु योंजन,मिरेन लामा,हेनरी खाईबा,प्रणय रोका,सूर्य कमल छेत्री आदि की विशेष उपस्थिति थी।

सभा का संचालन बीरबल पाºीन ने किया।

इसी सभा में कमेटी गठन करने से पूर्व विगत सितंबर -2021 महीने में संगठन के प्रक्त्रिया गठन हेतु तैयार किये गये को-आर्डिनेशन कमेटी को विघटन कर दिया गया।

सभा में होटल,कंस्ट्रक्शन व सेल्समेन सेक्टर सहित टेलर यूनियन में अलग-अलग संगठन गठन करने हेतु

क्त्रमश: होटल सेक्टर के लिए दिवाग लामा व सोनल विश्वकर्मा,कंस्ट्रक्शन सेक्टर के लिए क्त्रमश: अशोक प्रधान,प्रभाकर रोका व एल्जिन ब्राह्मण,टेलर यूनियन के लिए अमीर प्रधान व हेनरी खाईबा,सेल्समेन सेक्टर के लिए मणि कुमार गुरूंग को जिम्मेदारी देने का कार्य किया गया।

सभा के निर्णय अनुसार दो सप्ताह के अंदर संगठन का गठन करना अनिवार्य है।

इसी सभा में सिटोंग क्षेत्र में श्रमिक संगठन गठन करने हेतु भरत छेत्री व बिक्त्रम छेत्री व दिलाराम क्षेत्र में श्रमिक संगठन गठन करने हेतु श्याम राई को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

---------

-----------

-----------

------------

भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक मोर्चा अधीनस्थ भातृ संगठन प्रजातात्रिक असंगठित श्रमिक संगठन कर्सियाग महकमा कमेटी का गठन बुधवार किया गया। इस संगठन के प्रमुख संयोजक अमीर प्रधान के अध्यक्षता में संपन्न एक सभा में सागठनिक गतिविधियों पर चर्चा करते हुए गठित इस श्रमिक संगठन के कमेटी में अध्यक्ष बीरबल पाºीन,उपाध्यक्ष क्त्रमश: विजय गुरूंग,श्याम राई व राजेन तामंग,महासचिव एल्जिन ब्राह्मण,सह-सचिव क्त्रमश: मुन्ना तामंग,दिवाग लामा व एरिक आमोस व कोषाध्यक्ष चंदन गुरूंग को चयन किया गया। सभा में होटल,कंस्ट्रक्शन व सेल्समेन सेक्टर के सदस्यों सहित भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक मोर्चा केन्द्रीय कमेटी के सदस्य लक्ष्मण राई,महकमा कमेटी के महासचिव प्रणाम रसाईली व पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों में नर्बु योंजन,मिरेन लामा,हेनरी खाईबा,प्रणय रोका,सूर्य कमल छेत्री आदि की विशेष उपस्थिति थी।

सभा का संचालन बीरबल पाºीन ने किया।

इसी सभा में कमेटी गठन करने से पूर्व विगत सितंबर -2021 महीने में संगठन के प्रक्त्रिया गठन हेतु तैयार किये गये को-आर्डिनेशन कमेटी को विघटन कर दिया गया।

सभा में होटल,कंस्ट्रक्शन व सेल्समेन सेक्टर सहित टेलर यूनियन में अलग-अलग संगठन गठन करने हेतु

क्त्रमश: होटल सेक्टर के लिए दिवाग लामा व सोनल विश्वकर्मा,कंस्ट्रक्शन सेक्टर के लिए क्त्रमश: अशोक प्रधान,प्रभाकर रोका व एल्जिन ब्राह्मण,टेलर यूनियन के लिए अमीर प्रधान व हेनरी खाईबा,सेल्समेन सेक्टर के लिए मणि कुमार गुरूंग को जिम्मेदारी देने का कार्य किया गया।

सभा के निर्णय अनुसार दो सप्ताह के अंदर संगठन का गठन करना अनिवार्य है।

इसी सभा में सिटोंग क्षेत्र में श्रमिक संगठन गठन करने हेतु भरत छेत्री व बिक्त्रम छेत्री व दिलाराम क्षेत्र में श्रमिक संगठन गठन करने हेतु श्याम राई को जिम्मेदारी सुपुर्द किया गया।

chat bot
आपका साथी