डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने की सांकेतिक हड़ताल

-सामाजिक आयोजनों पर रोक अविलंब हटाए जाने की मांग -पंडाल लाइट डेकोरेशन कैटरिग व

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:40 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:40 PM (IST)
डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने की सांकेतिक हड़ताल
डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने की सांकेतिक हड़ताल

-सामाजिक आयोजनों पर रोक अविलंब हटाए जाने की मांग

-पंडाल, लाइट, डेकोरेशन, कैटरिग व साउंड वालों की ली जाए सुध जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : पश्चिम बंग डेकोरेटर्स समन्वय समिति के आह्वान पर राज्य भर की भांति यहां भी दार्जिलिंग डिस्ट्रिक्ट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से सांकेतिक हड़ताल की गई। इसके तहत पंडाल, लाइट, डेकोरेशन, कैटरिग व साउंड आदि का कार्य करने वाले लोग, यहां कचहरी रोड में मुख्य डाक घर के निकट गांधी प्रतिमा के सामने एकत्रित हुए व धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान बैनर, पोस्टर व प्ले कार्ड प्रदर्शित करते हुए एवं नारेबाजी करते हुए अपनी विभिन्न मांगें रखीं। प्रदर्शनकारियों ने मुख्य रूप में, सामाजिक आयोजनों पर रोक अविलंब हटाने की मांग की।

इस अवसर पर दार्जिलिंग डिस्ट्रिक्ट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव बलाई दास ने कहा कि अब कोरोना महामारी का प्रभाव बहुत कम हो गया है। इसलिए सामाजिक आयोजनों पर रोक हटाई जाए ताकि पंडाल, लाइट, डेकोरेशन, कैटरिग व साउंड वाले कुछ काम पा सके व अपनी दुर्दशा दूर कर सकें। कोरोना महामारी के चलते गत डेढ़ वर्षो से उनका बहुत बुरा हाल है। शासन-प्रशासन इसकी सुध ले। कहीं कोई छोटा-मोटा आयोजन होता है तो पुलिस द्वारा हैरान-परेशान न किया जाए। शादी-ब्याह के आयोजनों में लोगों के जुटने की जो वर्तमान संख्या की सीमा 50 है, उसे बढ़ाया जाए।

वहीं, उन्होंने यह भी मांग की कि, विभिन्न सरकारी दफ्तरों में लंबे अर्से से डेकोरेटरों का जो बकाया है उसका जल्द से जल्द भुगतान किया जाए। एमएसएमई के माध्यम से कम ब्याज दर पर जरूरतमंद डेकोरेटरों को अनुदान आधारित ऋण दिया जाए। इन मांगों पर अविलंब अमल नहीं होने पर एसोसिएशन ने और जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी