जंगल से अज्ञात व्यक्ति का शव मिला

-खबर मिलते ही पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम -हत्या या कुछ और का खुलासा पोस्टमार्टम के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 09:29 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:29 PM (IST)
जंगल से अज्ञात व्यक्ति का शव मिला
जंगल से अज्ञात व्यक्ति का शव मिला

-खबर मिलते ही पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम

-हत्या या कुछ और का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : बागडोगरा थाना की पुलिस ने बेंगडुबी जंगल के बीच से बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया। उसकी उम्र करीब 40 साल के आसपास होगी। शव जिस प्रकार सड़ गल गया है,उससे लगता है कि उसकी मौत कई दिन पूर्व ही हो गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस व वन विभाग मामले की जांच कर रही है। घटना स्थल पर बागडोगरा थाना प्रभारी महेश सिंह, डीसीपी कुंवर भूषण सिंह तथा वन विभाग के रेंजर समीरन राज भी पहुंचे और स्थिति का गहराई से निरीक्षण किया। डीसीपी कुंवर भूषण सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही यह पता चलेगा कि मौत कैसे हुई। यह हत्या का मामला है या कुछ और। लाश पूरी तरह खराब हो जाने के कारण यह भी पता नहीं चल पा रहा है कि उसके शरीर पर किसी प्रकार का जख्म थे।

घटना के संबंध में बताया गया कि बुधवार को बेंगडुबी में दोपहर कुछ लोग जंगल में गये तो एक दुर्गध करता शव देखा। इसकी जानकारी तुरंत बागडोगरा थाना की पुलिस को दी गयी। वन क्षेत्र होने के कारण तुरंत वन विभाग के उच्चाधिकारियों को भी इस मामले की जानकारी दी गयी। पुलिस और वन विभाग जंगल के अंदर गयी और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। चर्चा है कि कहीं हत्या कर जंगल में इसकी लाश फेंक दी गयी है। यह भी हो सकता है कि जंगल में लकड़ी काटने के चक्कर में हाथी के चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी