डाबग्राम-फूलबाड़ी में दो अज्ञात शव बरामद

जासं सिलीगुड़ी मतदान के दिन सिलीगुड़ी से सटे डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में दो अज्ञात

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:31 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:31 PM (IST)
डाबग्राम-फूलबाड़ी में दो अज्ञात शव बरामद
डाबग्राम-फूलबाड़ी में दो अज्ञात शव बरामद

जासं, सिलीगुड़ी : मतदान के दिन सिलीगुड़ी से सटे डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में दो अज्ञात शव बरामद होने से सनसनी मच गई। शनिवार की सुबह न्यू जलपाईगुड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत मर्डर मोड़ से गाजलडोबा जाने वाली कैनाल रोड पर एक व्यक्ति का अज्ञात शव पड़ा मिला। मतदान की वजह से शनिवार सड़क पर लोगों व वाहनों की आवाजाही कम ही थी। सड़क पर व्यक्ति को अचेत पड़ा देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस शव की पहचान नहीं करा पाई, लेकिन सड़क हादसे में मौत होने की संभावना जताई है। वहीं शनिवार की दोपहर न्यू जलपाईगुड़ी क्षेत्र के सिपाई पारा से होकर फूलबाड़ी की ओर बहने वाली तीस्ता-कैनाल में एक व्यक्ति का शव बहते देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने बांस से बहते शव को किनारे किया। इसके बाद जानकारी न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। बरामद शव पूरी तरह से नग्न और हाथ-पैर बंधा हुआ था। पुलिस शव की पहचान नहीं करा पाई है। हत्या के बाद हाथ-पैर बांध कर कैनाल में फैंकने का अंदेशा पुलिस ने लगाया है। न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस दोनों मामले की जांच में जुटी है। ---------

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। बरामद शव पूरी तरह से नग्न और हाथ-पैर बंधा हुआ था। पुलिस शव की पहचान नहीं करा पाई है। हत्या के बाद हाथ-पैर बांध कर कैनाल में फैंकने का अंदेशा पुलिस ने लगाया है। न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस दोनों मामले की जांच में जुटी है।

chat bot
आपका साथी