तीसरी लहर से दार्जिलिंग अछूता, तैयारी पूरी

बोले अस्पताल सुपरिटेंडेट बच्चों में वायरल बुखार के केस पर अधिकतर केस बुखार व कॉमन कोल्ड क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:57 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:57 PM (IST)
तीसरी लहर से दार्जिलिंग अछूता, तैयारी पूरी
तीसरी लहर से दार्जिलिंग अछूता, तैयारी पूरी

बोले अस्पताल सुपरिटेंडेट:

बच्चों में वायरल बुखार के केस, पर अधिकतर केस बुखार व कॉमन कोल्ड के,माह में एक केस डेंगू का मिला ,ब्लॉक स्तर से बच्चों के बुखार के 5 केस मिले

बच्चा वार्ड में भर्ती 20 बच्चे बुखार पीड़ित,रविवार तक यहां प्लांट आ जाएगा और माह के अंत तक चालू होने की उम्मीद

---------------

संवाद सूत्र,दार्जिलिंग: जिला अस्पताल के सुपरिटेंडेंट सुभाष चंद्र ने बताया कि दाíजलिंग तीसरी लहर से अछूता है मगर हमने तैयारी पूरी कर रखी है। उन्होंने तीसरी लहर की संभावना से इनकार न करते हुए कहा कि अभी दाíजलिंग में कोविड-19के मामले कम हैं मगर बच्चों में बुखार और कॉमन कोल्ड थोड़ा बढ़ गया है 10 से 15 केस हफ्ते में मिल रहे हें और बच्चों में वायरल बुखार का केस भी मिल रहा है ज्यादा केस बुखार और कॉमन कोल्ड का है महीना में एक केस डेंगू का भी आया था ब्लॉक लेवल से भी बच्चों के बुखार के 5 केस आए हैं बच्चों को कोविड-केस होता है तो हम लोगों ने बच्चों के लिए अलग से आई सी यू का रूम भी तैयार हो गया है परंतु कुछ सामान आना अभी बाकी है बच्चो के वार्ड में 20 बच्चे भर्ती हैं जो बुखार से पीड़ित हैं और कॉमन कोल्ड का है आगे उन्होंने ऑक्सीजन प्लाट के बारे में बताया कि ऑक्सीजन प्लाट का काम पूरा होने वाला है कल एडीएम के साथ बैठक हुई थी । कल शाम तक सिलीगुड़ी में प्लाट आ जाएगा बड़ी गाड़ी में प्लाट आ रहा है उसे तीन छोटी गाड़ी के माध्यम से दाíजलिंग लाया जाएगा। रविवार तक यहा प्लाट पहुंच जाएगा और सितंबर के अंत तक प्लाट शुरू हो जाएगा ।

chat bot
आपका साथी