फिल्म की शूटिंग कर कोलकाता लौटे देव

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी बांग्ला फिल्म जगत टॉलीवुड के स्टार अभिनेता व सांसद दीपक अधिक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:53 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:53 PM (IST)
फिल्म की शूटिंग कर कोलकाता लौटे देव
फिल्म की शूटिंग कर कोलकाता लौटे देव

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : बांग्ला फिल्म जगत 'टॉलीवुड' के स्टार अभिनेता व सांसद दीपक अधिकारी उर्फ देव यहां दार्जिलिंग में अपनी फिल्म 'किशमिश' की शूटिंग कर सोमवार को कोलकाता लौट गए। दार्जिलिंग से कोलकाता रवानगी के क्रम में बागडोगरा एयरपोर्ट पर उन्होंने संवाददाता से बातचीत की। कहा कि, दार्जिलिंग में मौसम सुहाना था। इसलिए शूटिंग अच्छी हुई। यहां के हिस्से की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई। सो, अब दुर्गा पूजा बाद फिर नवंबर में दार्जिलिंग आ कर और बाकी बची शूटिंग पूरी करनी है।

उन्होंने यह भी कहा कि दार्जिलिंग के लिए उनके दिल में एक खास जगह है। इसीलिए वह अक्सर यहां आते-जाते रहते हैं। कई बार आए हैं। आगे भी आते रहेंगे। वहीं, उन्होंने सभी से कोरोना सतर्कता बरतते रहने की भी अपील की। कहा कि, अभी भी कोरोना गया नहीं है। इसलिए सुरक्षा उपायों से समझौता न करें। टीका लें। मास्क पहनें। हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें। सार्वजनिक जगहों पर लोगों के बीच कम से कम छह फीट की सुरक्षित शारीरिक दूरी अपनाए रखें। जान है तो जहान है। सो, अपने व अपनों एवं सबके स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखें।

--------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : बांग्ला फिल्म जगत 'टॉलीवुड' के स्टार अभिनेता व सांसद दीपक अधिकारी उर्फ देव यहां दार्जिलिंग में अपनी फिल्म 'किशमिश' की शूटिंग कर सोमवार को कोलकाता लौट गए। दार्जिलिंग से कोलकाता रवानगी के क्रम में बागडोगरा एयरपोर्ट पर उन्होंने संवाददाता से बातचीत की। कहा कि, दार्जिलिंग में मौसम सुहाना था। इसलिए शूटिंग अच्छी हुई। यहां के हिस्से की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई। सो, अब दुर्गा पूजा बाद फिर नवंबर में दार्जिलिंग आ कर और बाकी बची शूटिंग पूरी करनी है।

उन्होंने यह भी कहा कि दार्जिलिंग के लिए उनके दिल में एक खास जगह है। इसीलिए वह अक्सर यहां आते-जाते रहते हैं। कई बार आए हैं। आगे भी आते रहेंगे। वहीं, उन्होंने सभी से कोरोना सतर्कता बरतते रहने की भी अपील की। कहा कि, अभी भी कोरोना गया नहीं है। इसलिए सुरक्षा उपायों से समझौता न करें। टीका लें। मास्क पहनें। हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें। सार्वजनिक जगहों पर लोगों के बीच कम से कम छह फीट की सुरक्षित शारीरिक दूरी अपनाए रखें। जान है तो जहान है। सो, अपने व अपनों एवं सबके स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखें।

chat bot
आपका साथी