27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस पर साइकिलिंग प्रतियोगिता

साइकिलिंग में पुरुषों के लिए 42 किमी व महिलाओं के लिए 22 किमी की दूरी निर्धारित --- संवाद सूत्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:49 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:49 PM (IST)
27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस पर साइकिलिंग प्रतियोगिता
27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस पर साइकिलिंग प्रतियोगिता

साइकिलिंग में पुरुषों के लिए 42 किमी व महिलाओं के लिए 22 किमी की दूरी निर्धारित

---

संवाद सूत्र, दार्जिलिंग: दाíजलिंग ट्राफिक टाउन हॉल में एक प्रेस वार्ता कर विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर को मनाने की जानकारी अतिरिक्त पुलिस निर्देशक संदीप भट्टाचार्य आईपीएस ने दी। उन्होंने यह जानकारी गुरुवार को यहां संवाददाताओं को दी। इस दौरान दाíजलिंग पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भट्टाचार्य डीएसपी ट्रैफिक और एमटीवी साइकिल ऑर्गेनाइजेशन और दाíजलिंग होटल मालिक संगठन के साथ होमस्टे के सदस्य उपस्थित थे। 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में एमटीवी संस्था द्वार साइकिलिंग का आयोजन किया गया है जिसमें देश-विदेश के 55 प्रतिभागी भाग लेंगे। रजिस्ट्रेशन का अंतिम समय तक खुला रहेगा ताकि बाहर के लोग भी भाग ले सकें, साइकिलिंग में पुरुषों के लिए 42 किलोमीटर और महिलाओं के लिए 22 किलोमीटर का दूरी तय करना है यह मीनिंग चाय बागान से शुरू होकर टाइगर हिल में समाप्त होगी, महिलाओं की प्रतियोगिता मिलिंग चाय बागान से शुरू कर जोरबाग्ला होते हुए टाइगर हिल में समाप्त होगी। नामाकन की राशि एक हजार रुपया रखी गई है। विजेताओं को दिए जाने वाले प्रमाण पत्र मेडल आज प्रदर्शित किए गए । इस संबध में एमटीवी सदस्य हसन भूटिया ने बताया कि एसपी डा संतोष निंबालकर युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित करते आ रहे हैं। इसी तरह होटल मालिक संग ठंड के तरफ से दाíजलिंग पुलिस और हेड मास्टर एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे अभियान रोकिने छैना शिक्षा अभियान में सहयोग करने के लिए 30 स्मार्टफोन दिए गए जो 27 सितंबर विश्व पर्यटन दिवस पर विद्याíथयों में वितरित किए जाएंगे। विदित हो कि इसी अभियान के तहत दाíजलिंग पुलिस द्वारा 150 से अधिक स्मार्ट फोन विद्याíथयों को दिए जा चुके हैं। होटल मालिक संगठन के तरफ से सागे छिरिंग ने लोगों से आगे आने का अपील की जिससे इस अभियान से जुड़कर विद्याíथयों को सहयोग किया जा सके ।

chat bot
आपका साथी