पारंपरिक वेशभूषा में बालिकाओं ने किया सांस्कृतिक नृत्य

रोहिणी कोठी डाड़ा में बांटे गए मास्क व सैनिटाइजर ग्रीष्म शिविर में शामिल विद्याíथयों को दिये गये

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:48 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:48 PM (IST)
पारंपरिक वेशभूषा में बालिकाओं ने किया सांस्कृतिक नृत्य
पारंपरिक वेशभूषा में बालिकाओं ने किया सांस्कृतिक नृत्य

रोहिणी कोठी डाड़ा में बांटे गए मास्क व सैनिटाइजर

ग्रीष्म शिविर में शामिल विद्याíथयों को दिये गये पारितोषिक

जागरण संवाददाता,कíसयाग: चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई )गैर सरकारी संगठन के तत्वावधान में कíसयाग महकमें के रोहिणी कोठी डाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के विद्याíथयों को मास्क व सैनिटाइजर वितरण किए गए। समारोह में इस क्षेत्र के विद्याíथयों ने सास्कृतिक नृत्य भी पेश किया। इस संगठन द्वारा आयोजित किये गये ग्रीष्म शिविर में शामिल संपूर्ण विद्याíथयों को समारोह में मौजूद प्रमुख अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा पारितोषिक प्रदान किया गया।

विश्वव्यापी रूप में फैले कोरोना संक्रमण की महामारी के बारेमें आशा कर्मी नमिता तामाग ने विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूपमें कíसयाग महकमा शासक एजाज अहमद,विशिष्ट अतिथियों में क्रमश: रोहिणी क्षेत्र की आशा कर्मी नमिता तामंग,रोहिणी चाय बागान के गार्डेन बाबू थेबा बल,स्वास्थ्य विभागीय कर्मचारी अर्जुन राई,समाजसेवक सुंदर राई व एनजीओ के कंसल्टेंट शिक्षकों में पूजा कालिकोटे व पवन राई उपस्थित थे।

--------

(फोटो) चित्र परिचय: सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति करतीं छात्राएं।

------------

----------------

-------------

रोहिणी कोठी डाड़ा में बांटे गए मास्क व सैनिटाइजर

ग्रीष्म शिविर में शामिल विद्याíथयों को दिये गये पारितोषिक

जागरण संवाददाता,कíसयाग: चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई )गैर सरकारी संगठन के तत्वावधान में महकमा के रोहिणी कोठी डाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के विद्याíथयों को मास्क व सैनिटाइजर प्रदान किया गया। समारोह में इस क्षेत्र के विद्याíथयों ने सास्कृतिक नृत्य भी पेश किया। इस संगठन द्वारा आयोजित किये गये ग्रीष्म शिविर में शामिल संपूर्ण विद्याíथयों को समारोह में मौजूद प्रमुख अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा पारितोषिक प्रदान किया गया।

विश्वव्यापी रूप में फैले कोरोना संक्रमण की महामारी के बारेमें आशा कर्मी नमिता तामाग ने विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूपमें कíसयाग महकमा शासक एजाज अहमद,विशिष्ट अतिथियों में क्रमश: रोहिणी क्षेत्र की आशा कर्मी नमिता तामंग,रोहिणी चाय बागान के गार्डेन बाबू थेबा बल,स्वास्थ्य विभागीय कर्मचारी अर्जुन राई,समाजसेवक सुंदर राई व एनजीओ के कंसल्टेंट शिक्षकों में पूजा कालिकोटे व पवन राई उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी