सीआरपीएफ कैंप में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह आयोजित

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 145 वीं जयंती के उपलक्ष्य म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:17 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 08:17 PM (IST)
सीआरपीएफ कैंप में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह आयोजित
सीआरपीएफ कैंप में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह आयोजित

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल की 145 वीं जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को समूह केंद्र, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, कावाखाली सिलीगुड़ी में परेड व मार्च पास्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समूह केंद्र, सीआरपीएफ, सिलीगुड़ी डीआइजी अनिल कुमार के निर्देशन में सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। शपथ व परेड कार्यक्रम में समूह केंद्र, सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों के अलावा रेंज कार्यालय तथा केंद्रीय हथियार भंडार के अधिकारियों व जवानों ने भी भाग लिया। इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों व जवानों को संबोधित करते हुए डीआइजी अनिल कुमार ने देश की एकता व अखंडता बनाए रखने हेतु सरदार पटेल के योगदानों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा हमारा देश विविभताओें में एकता का देश है। इसके अंदर भौतिक विषताओं के साथ-साथ भाषा, धर्म, खान-पान में भी विषमता पाई जाती है। इसके बाद भी हमारा देश एक सुसंगठित एक राष्ट्र है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शक्ति एक ऐसी प्रबल शक्ति है, जो वीरता व बलिदान के कार्यो का बढ़ावा देती है और लोगों में आत्म विश्वास पैदा करती है।

chat bot
आपका साथी