8 लाख का याबा टेबलेट के साथ कारोबारी गिरफ्तार

8 लाख रुपए के याबा टेबलेट के साथ प्रधान नगर थाना पुलिस ने कारोबारी को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 09:30 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 09:30 PM (IST)
8 लाख का याबा टेबलेट के साथ कारोबारी गिरफ्तार
8 लाख का याबा टेबलेट के साथ कारोबारी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : गुप्त सूचना के आधार पर प्रधान नगर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला टेबलेट के साथ एक नशा कारोबारी को गिरफ्तार किया है। उसका नाम मिठू चक्रवर्ती बताया गया है। आरोपित को एनडीपीएस एक्ट के तहत बूक कर पुलिस ने गुरुवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार कारोबारी शहर से सटे बागडोगरा इलाके का निवासी है। बीते बुधवार की रात बिना नंबर प्लेट वाली एक स्कूटी में नशीला टेबलेट का खेप लेकर वह चंपासारी की तरफ आ रहा था। सूचना के आधार पर प्रधान नगर थाने की टीम ने दार्जिलिंग मोड़ पर घात लगाया। बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी सवार के पहुंचते ही रोककर तलाशी ली। स्कूटी की डिक्की से आठ सौ पीस याबा टेबलेट बरामद हुआ। पुलिस ने याबा टेबलेट के साथ स्कूटी को जब्त किया। वहीं आरोपित को गिरफ्तार किया। जब्त याबा टेबलेट की बाजार कीमत आठ लाख रुपए से अधिक आंका गया है।

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : गुप्त सूचना के आधार पर प्रधान नगर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला टेबलेट के साथ एक नशा कारोबारी को गिरफ्तार किया है। उसका नाम मिठू चक्रवर्ती बताया गया है। आरोपित को एनडीपीएस एक्ट के तहत बूक कर पुलिस ने गुरुवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार कारोबारी शहर से सटे बागडोगरा इलाके का निवासी है। बीते बुधवार की रात बिना नंबर प्लेट वाली एक स्कूटी में नशीला टेबलेट का खेप लेकर वह चंपासारी की तरफ आ रहा था। सूचना के आधार पर प्रधान नगर थाने की टीम ने दार्जिलिंग मोड़ पर घात लगाया। बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी सवार के पहुंचते ही रोककर तलाशी ली। स्कूटी की डिक्की से आठ सौ पीस याबा टेबलेट बरामद हुआ। पुलिस ने याबा टेबलेट के साथ स्कूटी को जब्त किया। वहीं आरोपित को गिरफ्तार किया। जब्त याबा टेबलेट की बाजार कीमत आठ लाख रुपए से अधिक आंका गया है।

chat bot
आपका साथी