सीपीआई (एमएल) लिबरेशन ने जताया महंगाई का प्रतिवाद

-मनाया प्रतिवाद दिवस शहर में निकाली रैली हाशमी चौक पर किया विरोध प्रदर्शन -कोरोना मह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 09:53 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 09:53 PM (IST)
सीपीआई (एमएल) लिबरेशन ने जताया महंगाई का प्रतिवाद
सीपीआई (एमएल) लिबरेशन ने जताया महंगाई का प्रतिवाद

-मनाया प्रतिवाद दिवस, शहर में निकाली रैली, हाशमी चौक पर किया विरोध प्रदर्शन

-कोरोना महामारी व लाकडाउन संकट के मद्देनजर, श्रमजीवी परिवारों को 7500 रुपये मासिक भत्ता की मांग जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : देश भर में बेलगाम होती जा रही महंगाई के विरुद्ध सीपीआई (एमएल) लिबरेशन की ओर से मंगलवार को यहां शहर में रैली निकाल कर एवं सफदर हाशमी चौक पर विरोध प्रदर्शन कर प्रतिवाद जताया गया। कोरोना सुरक्षा व वर्तमान में जारी आवश्यक प्रतिबंध के नियमों के मद्देनजर सीमित संख्या में ही लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने बैनर, पोस्टर व प्लेकार्ड प्रदर्शित करते हुए एवं नारेबाजी करते हुए पेट्रोल, डीजल, सरसों तेल, अन्य खाद्य तेल, चावल, दाल, आटा, अन्य अनाज, आलू, प्याज व अन्य सब्जी आदि की आसमान छूती महंगाई के विरुद्ध गहरा रोष व्यक्त किया। इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) के चिकित्सकीय उपकरणों पर सरकार द्वारा जीएसटी लगाए जाने, केंद्र सरकार द्वारा स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के आरएम डिविजन को बंगाल से हटाने की कवायद आदि के प्रति भी विरोध जताया गया।

इसके सथ ही हर किसी का नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण करने और कोरोना महामारी व लॉकडाउन संकट के मद्देनजर, आयकर के दायरे से बाहर के श्रमजीवी परिवारों को 7500 रुपये मासिक भत्ता प्रदान करने आदि की मांगें भी की गई। इस अवसर पर सीपीआई (एमएल) लिबरेशन के दार्जिलिंग जिला सचिव अभिजीत मजूमदार ने कहा कि आज महंगाई ने जैसा भयंकर रूप ले लिया है वैसा इतिहास में कभी नहीं रहा। एक तो कोरोना महामारी व लाकडाउन का भीषण संकट और ऊपर से आग लगाती महंगाई, मोदी सरकार देश की जनता को दोहरी मार मार रही है। कोविड-19 के चिकित्सकीय उपकरणों तक पर सरकार जीएसटी ले रही है। इसी से समझा जा सकता है कि यह सरकार कितनी जनहित वाली है। वास्तव में, इस सरकार को आम जनहित से कुछ लेना-देना ही नहीं है। वह पूरी तरह से पूंजीपतियों की गुलाम व आम जनहित विरोधी सरकार हो कर रह गई है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। सरकार अविलंब महंगाई पर लगाम लगाए। अन्यथा, इस मुद्दे पर हम लोग और भी जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दिन विरोध प्रदर्शन में सीपीआई (एमएल) लिबरेशन के नेता बासुदेव बसु, मुजम्मिल हक व अन्य कई सम्मिलित हुए।

chat bot
आपका साथी