गांधी प्रतिमा के निकट माकपा ने किया धरना प्रदर्शन

-पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की मूल्यवृद्धि और महंगाई पर लगे लगाम आंदोलन की चेतावनी -हर कि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:53 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:53 PM (IST)
गांधी प्रतिमा के निकट माकपा ने किया धरना प्रदर्शन
गांधी प्रतिमा के निकट माकपा ने किया धरना प्रदर्शन

-पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की मूल्यवृद्धि और महंगाई पर लगे लगाम, आंदोलन की चेतावनी

-हर किसी के लिए अविलंब हो नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण की व्यवस्था

-सिलीगुड़ी नगर निगम व सिलीगुड़ी महकमा परिषद का चुनाव अविलंब कराए जाने की भी मांग जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : देश भर में दिन प्रतिदिन बेलगाम हो कर पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, अनाज, सब्जी व हर कुछ की आसमान छूती जा रही महंगाई के विरुद्ध दाíजलिंग जिला माकपा की ओर से शनिवार को मुख्य डाकघर के सामने महात्मा गांधी प्रतिमा के निकट धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने बैनर, पोस्टर व प्लेकार्ड प्रदर्शित करते हुए एवं नारेबाजी करते हुए महंगाई के लिए केंद्र सरकार को कोसा। इसके साथ ही अविलंब महंगाई पर नियंत्रण करने की माग की। वहीं, प्रदर्शनकारियों ने सिलीगुड़ी नगर निगम और सिलीगुड़ी महकमा परिषद का चुनाव भी अविलंब कराए जाने की मांग की। इसके साथ ही हर किसी के लिए अविलंब नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण की व्यवस्था करने और अविलंब महंगाई भत्ता, विधवा भत्ता व विकलांगता भत्ता आदि का भुगतान करने और सिलीगुड़ी नगर निगम व सिलीगुड़ी महकमा परिषद का चुनाव अविलंब कराए जाने की भी मांग की गई। इन मांगों को लेकर वक्ताओं ने वक्तव्य भी रखे। इन मांगों पर अविलंब अमल नहीं होने पर माकपा ने जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है।

इस अवसर पर दार्जिलिंग जिला माकपा के सचिव जिवेश सरकार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को कोसते हुए कहा कि महंगाई से देश का हरेक व्यक्ति त्रस्त है। आज महंगाई ने जैसा भयंकर रूप ले लिया है वैसा पहले कभी नहीं था। एक तो कोरोना महामारी व लॉकडाउन का भीषण संकट और ऊपर से आग लगाती महंगाई, मोदी सरकार देश की जनता को दोहरी मार मार रही है। वह पूरी तरह से पूंजीपतियों की गुलाम व आम जनहित विरोधी सरकार हो कर रह गई है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इसके विरुद्ध माकपा का आंदोलन लगातार जारी रहेगा। इस दिन धरना प्रदर्शन में माकपा के कई नेता व कार्यकर्ता-समर्थक सम्मिलित रहे।

chat bot
आपका साथी