कोविड टीकाकरण में भ्रष्टाचार का आरोप

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: कोविड टीकाकरण को लेकर कुप्रबंधन व भ्रष्टाचार का आरोप लगाए गए हैं। फुलबाड़ी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 08:03 PM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 08:03 PM (IST)
कोविड टीकाकरण में भ्रष्टाचार का आरोप
कोविड टीकाकरण में भ्रष्टाचार का आरोप

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: कोविड टीकाकरण को लेकर कुप्रबंधन व भ्रष्टाचार का आरोप लगाए गए हैं। फुलबाड़ी ग्राम पंचायत के पुटीमारी दो नंबर इलाके के रंगलीभिटा हेल्थ सेंटर में शनिवार को कोविड टीकाकरण किया जा रहा था। इसके लिए काफी संख्या में लोग दूर-दराज के इलाके से जमा हुए थे। टीका लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन लग गयी थी। लाइन खड़े लोगों को महसूस हुआ कि कतार आगे नहीं बढ़ रही है। बाद में लाइन में लोगों ने यह कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया कि बाहरी लोगों को यहां से टीकाकरण किया जा रहा है, जबकि स्थानीय लोग लाइन में लंबे समय से अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं। इसे लेकर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इनका आरोप था कि इस मामले में कुप्रबंधन के साथ ही भ्रष्टाचार किया जा रहा है। लोगों के विरोध को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए माहौल को सामान्य किया, जब जाकर टीकाकरण की प्रक्रिया सामान्य हो सकी। ------------ जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: कोविड टीकाकरण को लेकर कुप्रबंधन व भ्रष्टाचार का आरोप लगाए गए हैं। फुलबाड़ी ग्राम पंचायत के पुटीमारी दो नंबर इलाके के रंगलीभिटा हेल्थ सेंटर में शनिवार को कोविड टीकाकरण किया जा रहा था। इसके लिए काफी संख्या में लोग दूर-दराज के इलाके से जमा हुए थे। टीका लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन लग गयी थी। लाइन खड़े लोगों को महसूस हुआ कि कतार आगे नहीं बढ़ रही है। बाद में लाइन में लोगों ने यह कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया कि बाहरी लोगों को यहां से टीकाकरण किया जा रहा है, जबकि स्थानीय लोग लाइन में लंबे समय से अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं। इसे लेकर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इनका आरोप था कि इस मामले में कुप्रबंधन के साथ ही भ्रष्टाचार किया जा रहा है। लोगों के विरोध को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए माहौल को सामान्य किया, जब जाकर टीकाकरण की प्रक्रिया सामान्य हो सकी।

chat bot
आपका साथी