कोरोना : 466 नए मामले, चार मौत, 216 स्वस्थ

सिलीगुड़ी व आसपास में कोरोना का हर जोरों पर -1614 लोगों के लार नमूनों की जाच में 523 लोग पॉजिटिव -एनबीएमसीएच में चार लोगों क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 12:53 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 12:53 AM (IST)
कोरोना : 466 नए मामले, चार मौत, 216 स्वस्थ
कोरोना : 466 नए मामले, चार मौत, 216 स्वस्थ

फोटो : -1614 लोगों के लार नमूनों की जाच में 523 लोग पॉजिटिव

-एनबीएमसीएच में चार लोगों की मौत, 139 चिकित्साधीन

-दार्जिलिंग जिला में 466 नए मामले सामने आए, 216 लोग हुए स्वस्थ

-सिलीगुड़ी नगर क्षेत्र में एक दिन में 359 नए मामले हुए दर्ज जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) महामारी का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनबीएमसीएच) के वायरस रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैब (वीआरडीएल) में गत 24 घटे में सिलीगुड़ी समेत दाíजलिंग जिला, कालिम्पोंग जिला, जलपाईगुड़ी जिला व अलीपुरद्वार जिला के 1614 लोगों के लार नमूनों की जाच की गई तो उसमें 523 लोगों की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है। अभी जबकि 1804 लोगों के लार नमूने जमा हैं और उनकी जाच बाकी है। दार्जिलिंग जिला में नए मामलों की संख्या 466 और सिलीगुड़ी नगर निगम में नए मामलों की संख्या 359 है।

इधर, अकेले नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनबीएमसीएच) में गत 24 घटे में कोविड-19 के चार रोगियों की मौत हो गई। इस दिन, जलपाईगुड़ी जिला के साहूडांगी हाट इलाके के रहने वाले 46 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह गत सात मई से मेडिसिन वार्ड के आइसोलेशन में चिकित्साधीन थे। इसके साथ ही सिलीगुड़ी के प्रधान नगर के निवासी 58 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत कोविड ब्लॉक-2 में हुई है। वह गत तीन मई से गंभीर अवस्था में चिकित्साधीन थे। वहीं, कोविड ब्लॉक-2 ब्लॉक में ही प्रधान नगर निवासी 81 वर्षीय एक वृद्ध की भी मौत हुई है। वह भी तीन मई से चिकित्साधीन थे। इसके अलावा 54 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति की भी इस दिन कोविड ब्लॉक-2 में ही मौत हुई। वह सिलीगुड़ी के रवींद्र सरणी के रहने वाले थे। गत 28 अप्रैल से चिकित्साधीन थे। शहर व आसपास के नर्सिग होम्स में हुई रोगियों की मौत का अंाकड़ा अलग है। वह जोड़ दिया जाए तो मरने वालों की संख्या और ज्यादा हो जाएगी।

वर्तमान में एनबीएमसीएच में चिकित्साधीन कोविड-19 रोगियों की संख्या 139 है। एनबीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. संजय मल्लिक ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 ब्लॉक-1 में 54, कोविड-19 ब्लॉक-2 में 33, कोविड-19 ब्लॉक-2 में 38, आरआईसीयू में छह, प्राथमिक लक्षण के रोगियों वाले वार्ड आइडी-1 में एक और महिला व प्रसूति आइसोलेशन में सात रोगी चिकित्साधीन हैं। एनबीएमसीएच में कोविड-19 रोगियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर काíडयोलोजी व चेस्ट विभाग की बिल्डिंग को नए सिरे से कोविड-19 ब्लॉक की हाई डिपेंडेंसी यूनिट के रूप में तैयार किए जाने के बाद अब कोविड ब्लॉक-3 की भी व्यवस्था की गई है।

-----------------

बॉक्स

कहां कितने नए मामले

दार्जिलिंग जिला प्रशासन सूत्रों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार गत 24 घंटों में दार्जिलिंग जिला में कोविड-19 के 466 नए मामले सामने आए हैं। उनमें सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में नए मामलों की संख्या 359 है। सिलीगुड़ी महकमा में सर्वाधिक 101 मामले माटीगाड़ा, 40 मामले नक्सलबाड़ी, 21 फंासीदेवा व 14 खोरीबाड़ी में दर्ज हुए। शहर के पास सुकना में 12 नए मामले सामने आए हैं।

chat bot
आपका साथी