34 नए मामले सामने आए

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी दाíजलिंग जिला क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) के माम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 10:59 PM (IST)
34 नए मामले सामने आए
34 नए मामले सामने आए

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : दाíजलिंग जिला क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) के मामलों में अब फिर तेजी आने लगी है। शुक्रवार को बीते 24 घटों के दौरान 34 नए मामले सामने आए। सिलीगुड़ी नगर निगम के दाíजलिंग जिला क्षेत्र से 11 और जलपाईगुड़ी जिला क्षेत्र के संयोजित वार्डो से तीन, कुल 14 नए मामले सामने आए हैं। दाíजलिंग जिला प्रशासन के सूत्रों से यह जानकारी प्राप्त हुई है।

इसके अनुसार, सिलीगुड़ी महकमा के माटीगाड़ा प्रखंड में सात, नक्सलबाड़ी प्रखंड में दो व खोरीबाड़ी प्रखंड में एक, नए मामले सामने आए हैं। वहीं, सिलीगुड़ी के निकट सुकना से तीन नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके अलावा दाíजलिंग जिला के पार्वत्य क्षेत्रों की बात करें तो दाíजलिंग नगर पालिका क्षेत्र से एक, कíसयाग नगर पालिका क्षेत्र से एक, मिरिक से दो, मिरिक नगर पालिका क्षेत्र से एक, बिजनबाड़ी से तीन, व तकदह से दो, नए मामले दर्ज हुए हैं। इसी बीच बीते 24 घटों में 28 लोगों के कोविड-19 रोग से उबर कर स्वस्थ होने की भी खबर है। स्वस्थ होने वाले लोगों के इस आकड़े में सरकारी नìसग होम व होम आइसोलेशन के रोगियों की ही संख्या शामिल है। इसमें प्राइवेट नìसग होम्स व रक्षा प्रतिष्ठानों के रोगियों की संख्या शामिल नहीं है। --------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : दाíजलिंग जिला क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) के मामलों में अब फिर तेजी आने लगी है। शुक्रवार को बीते 24 घटों के दौरान 34 नए मामले सामने आए। सिलीगुड़ी नगर निगम के दाíजलिंग जिला क्षेत्र से 11 और जलपाईगुड़ी जिला क्षेत्र के संयोजित वार्डो से तीन, कुल 14 नए मामले सामने आए हैं। दाíजलिंग जिला प्रशासन के सूत्रों से यह जानकारी प्राप्त हुई है।

इसके अनुसार, सिलीगुड़ी महकमा के माटीगाड़ा प्रखंड में सात, नक्सलबाड़ी प्रखंड में दो व खोरीबाड़ी प्रखंड में एक, नए मामले सामने आए हैं। वहीं, सिलीगुड़ी के निकट सुकना से तीन नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके अलावा दाíजलिंग जिला के पार्वत्य क्षेत्रों की बात करें तो दाíजलिंग नगर पालिका क्षेत्र से एक, कíसयाग नगर पालिका क्षेत्र से एक, मिरिक से दो, मिरिक नगर पालिका क्षेत्र से एक, बिजनबाड़ी से तीन, व तकदह से दो, नए मामले दर्ज हुए हैं। इसी बीच बीते 24 घटों में 28 लोगों के कोविड-19 रोग से उबर कर स्वस्थ होने की भी खबर है। स्वस्थ होने वाले लोगों के इस आकड़े में सरकारी नìसग होम व होम आइसोलेशन के रोगियों की ही संख्या शामिल है। इसमें प्राइवेट नìसग होम्स व रक्षा प्रतिष्ठानों के रोगियों की संख्या शामिल नहीं है।

chat bot
आपका साथी