अंजुमन ने 260 लोगों को दिया कोविड-19 टीका

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सामाजिक संस्था 'अंजुमन खिदमत-ए-खल्क' की ओर से शनिवार को शम्शिया हाई मदरस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 10:22 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 10:22 PM (IST)
अंजुमन ने 260 लोगों को दिया कोविड-19 टीका
अंजुमन ने 260 लोगों को दिया कोविड-19 टीका

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सामाजिक संस्था 'अंजुमन खिदमत-ए-खल्क' की ओर से शनिवार को शम्शिया हाई मदरसा (खाल पाड़ा) में नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। इसमें कुल 260 लोगों को टीका दिया गया। इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में सिलीगुड़ी नगर निगम की प्रशासकीय समिति के चेयरमैन गौतम देव ने किया। उन्होंने अंजुमन की इस पहल की भुरी-भुरी प्रशंसा की। इस अवसर विशिष्ट अतिथि के रूप में सिलीगुड़ी के एसडीओ पाटिल श्रीनिवास वेंकटराव भी उपस्थित रहे। शिविर में अंजुमन के अध्यक्ष इलयास अशरफी व सचिव फिरोज अहमद खान व अन्य कई उपस्थित रहे।

-------------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सामाजिक संस्था 'अंजुमन खिदमत-ए-खल्क' की ओर से शनिवार को शम्शिया हाई मदरसा (खाल पाड़ा) में नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। इसमें कुल 260 लोगों को टीका दिया गया। इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में सिलीगुड़ी नगर निगम की प्रशासकीय समिति के चेयरमैन गौतम देव ने किया। उन्होंने अंजुमन की इस पहल की भुरी-भुरी प्रशंसा की। इस अवसर विशिष्ट अतिथि के रूप में सिलीगुड़ी के एसडीओ पाटिल श्रीनिवास वेंकटराव भी उपस्थित रहे। शिविर में अंजुमन के अध्यक्ष इलयास अशरफी व सचिव फिरोज अहमद खान व अन्य कई उपस्थित रहे।

-------------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सामाजिक संस्था 'अंजुमन खिदमत-ए-खल्क' की ओर से शनिवार को शम्शिया हाई मदरसा (खाल पाड़ा) में नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। इसमें कुल 260 लोगों को टीका दिया गया। इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में सिलीगुड़ी नगर निगम की प्रशासकीय समिति के चेयरमैन गौतम देव ने किया। उन्होंने अंजुमन की इस पहल की भुरी-भुरी प्रशंसा की। इस अवसर विशिष्ट अतिथि के रूप में सिलीगुड़ी के एसडीओ पाटिल श्रीनिवास वेंकटराव भी उपस्थित रहे। शिविर में अंजुमन के अध्यक्ष इलयास अशरफी व सचिव फिरोज अहमद खान व अन्य कई उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी