उत्तर सिक्किम में टीकाकरण अभियान शुरू

टीका के प्रति गलत धारणाएं न पालेंकोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा जिला अस्पताल मंगन को वैक्सीन की 7

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 08:19 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 08:21 PM (IST)
उत्तर सिक्किम में टीकाकरण अभियान शुरू
उत्तर सिक्किम में टीकाकरण अभियान शुरू

टीका के प्रति गलत धारणाएं न पालें,कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा

जिला अस्पताल, मंगन को वैक्सीन की 760 खुराकें मिली

-----------

संवाद सूत्र,रंगपो: कोविड -19 टीकाकरण अभियान गुरूवार से उत्तर सिक्किम में भी शुरू हुआ । जिलाधिकारी तेनजिंग टी काल्योन ने सीएमओ (उत्तर) डॉ टेंपो काल्योन और जिला अस्पताल की मेडिकल टीम की सहायता से वैक्सीन की शुरुआत की। सिंगताम जिला अस्पताल से चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ द्वारिका निरौला, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के प्रतिनिधि डॉ शशि घिमिरे, एसपी (उत्तर) ओंगमू भूटिया और एसडीपीओ छितेंन पी भूटिया भी विशेष रूप से गुरूवार कोकार्यक्रम में उपस्थित थे। जिलाधिकारी सहित जिला टास्क फोर्स के सभापति तेन्जिंग टी काल्योन ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कोविशिल्ड वैक्सीन के सफल प्रक्षेपण के लिए जिला अस्पताल की टीम को बधाई देते हुए कहा कि टीकाकरण प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित होगी। उन्होंने सभी को नकली समाचारों और टीका के दुष्प्रभावों के बारे में गलत धारणाओं में शामिल नहीं होने का भी अनुरोध किया।

डॉ तारा गौतम ने वैक्सीन के लॉन्च पर एक संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल, मंगन को वैक्सीन की 760 खुराकें मिली हैं, जिसमें पहले चरण टीकाकरण के लिए 120 व्यक्तियों को पंजीकृत किया गया है, दूसरे चरण में 100 और तीसरे चरण में 50 लोगो को टीका लगाया जाएगा । टीकाकरण पहले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं को प्रदान किया जाएगा। उसने यह भी कहा कि ड्राइव के लिए 3 टीमें बनाई गई हैं, ताकि भारत सरकार द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए, टीकाकरण प्रक्रिया को रणनीतिक रूप से पूरा किया जाए। टीका प्राप्त करने वाले जिले के पहले व्यक्ति जीतन कुमार कामी थे, जो स्वास्थ्य विभाग, मंगन के ड्राइवर थे।

chat bot
आपका साथी