कफ सिरप बरामद, पांच गिरफ्तार

-एओजी और पुलिस ने की दो स्थानों पर छापेमारी -कोर्ट ने सभी आरोपितों को जेल भेजने का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 09:40 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 09:40 PM (IST)
कफ सिरप बरामद, पांच गिरफ्तार
कफ सिरप बरामद, पांच गिरफ्तार

-एओजी और पुलिस ने की दो स्थानों पर छापेमारी

-कोर्ट ने सभी आरोपितों को जेल भेजने का दिया निर्देश

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : गुप्त सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की माटीगाड़ा और प्रधान नगर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध कफ सिरप बरामद किया है। साथ ही नशा कारोबार से जुड़े कुल पांच युवकों को गिरफ्तार भी किया गया है। सभी आरोपितों को मंगलवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

गुप्त जानकारी के आधार पर स्पेशल टास्क फोर्स (एसओजी) और माटीगाड़ा थाना पुलिस ने बीते सोमवार की रात कावाखाली स्थित नीमतला इलाके में अभियान चलाया। पुलिस टीम ने नशे के उपयोग के लिए कफ सिरप की डिलीवरी करने निकले चार युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के नाम तापस सरकार (28), बिक्की दास (22), राजू मंडल (20) और संजीत राय (21) बताया गया है। सभी आरोपित नीमतला इलाके के ही निवासी हैं। इनके पास से पुलिस को भारी मात्रा में अवैध कफ सिरप बरामद हुआ। आरोपितों को एनडीपीएस एक्ट के तहत बुक कर मंगलवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। वहीं दूसरी ओर बीते सोमवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर प्रधान नगर थाना पुलिस ने सिलीगुड़ी जंक्शन स्थित बस स्टैंड इलाके में अभियान चलाया। सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में नशीला कफ सिरप बेचने पहुंचे एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से एक झोला अवैध कफ सिरप बरामद हुआ है। आरोपित का नाम आलोक शर्मा बताया गया है। आरोपित मूल रुप से जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी इलाके का निवासी बताया गया है। उस आरोपित को भी एनडीपीएस एक्ट के तहत बुक कर मंगलवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। उसे भी कोर्ट ने जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी