वार्ड नंबर 10 में लंदन से आए परिवार की जांच को लेकर हंगामा

-परिवार में शामिल महिला उसके पति व बच्चों ने जांच प्रक्रिया में दिया अपना पूरा सहयोग -बुखार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Mar 2020 08:32 PM (IST) Updated:Sun, 22 Mar 2020 06:14 AM (IST)
वार्ड नंबर 10 में लंदन से आए परिवार की जांच को लेकर हंगामा
वार्ड नंबर 10 में लंदन से आए परिवार की जांच को लेकर हंगामा

-परिवार में शामिल महिला, उसके पति व बच्चों ने जांच प्रक्रिया में दिया अपना पूरा सहयोग

-बुखार अथवा सांस में तकलीफ नहीं पाए जाने पर डॉक्टरों ने 28 मार्च तक 'होम क्वारंटाइन' की दी सलाह जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

शहर के 10 नंबर वार्ड अंतर्गत श्री राम कॉलोनी में अपने मायके में लंदन से आई एक महिला व उसके बच्चों एवं पति की कोरोना जांच की मांग ने आज तूल पकड़ लिया। इलाके के लोग उक्त परिवार की अविलंब कोरोना जांच कराए जाने की मांग पर अड़ गए व खूब हंगामा मचाया। इसके चलते स्थानीय वार्ड पार्षद कमल अग्रवाल को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्होंने स्थानीय पानीटंकी आउटपोस्ट की पुलिस व जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को सूचित किया। उसके बाद पुलिस तो आ गई लेकिन एम्बुलेंस नहीं आई। आधे घंटे तक इंतजार के बाद भी जब एम्बुलेंस नहीं आई तो अंतत: उक्त परिवार अपनी ही गाड़ी से जांच कराने नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनबीएमसीएच) गया। उन सभी ने जांच प्रक्रिया में अपना पूरा सहयोग दिया। एनबीएमसीएच में डॉक्टरों ने उन सभी की प्राथमिक जांच की। पाया गया कि उन लोगों को न बुखार है और न ही सांस की कोई समस्या। सो, डॉक्टरों ने सभी को अपने घर पर ही आगामी 28 मार्च तक क्वारंटाइन में रहने की सलाह के साथ वापस घर भेज दिया। इसके साथ ही यह भी सलाह दी कि कभी भी अगर उन लोगों में कोई चिंताजनक लक्षण नजर आए तो तुरंत एनबीएमसीएच आ कर डॉक्टरों से संपर्क करें।

chat bot
आपका साथी