ऐसे तो संक्रमण का चेन तोड़ना हो जाएगा मुश्किल

लापरवाही -जरा सी छूट मिलते ही बाजारों में उमड़ने लगी है भीड़ -शारीरिक दूरी के नियमों क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 09:02 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 09:02 PM (IST)
ऐसे तो संक्रमण का चेन तोड़ना हो जाएगा मुश्किल
ऐसे तो संक्रमण का चेन तोड़ना हो जाएगा मुश्किल

लापरवाही

-जरा सी छूट मिलते ही बाजारों में उमड़ने लगी है भीड़

-शारीरिक दूरी के नियमों की उड़ाई जा रही है धज्जियां 07

बजे सुबह से ही बाजारों में उमड़ने लगती है भीड़

60

वाहनों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी:

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार लाख प्रयत्न करे, लेकिन हम नहीं सुधरेंगे। आम लोगों की मानसिकता शायद कुछ इसी प्रकार की बन गई है। यह नजारा बुधवार सुबह 7 बजे के बाद से ही विधान मार्केट, टिकियापाड़ा मार्केट, महावीर स्थान समेत अन्य बाजारों में दिखने लगा। यहां भारी भीड़ उमड़ी। यह भीड़ किसी मेले की नहीं बल्कि सब्जी बेचने और खरीदने वालों की है। प्रतिदिन सब्जी बेचने वालों के लिए स्पीकर द्वारा अलाउंस कर बाजार में शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए कहा जाता है। बार-बार इसकी घोषणाएं होती है। उसके बाद भी महिला, पुरुष और बच्चे दौड़ पड़ते हैं। इन्हें न तो शारीरिक दूरी का ध्यान होता है और ना ही मास्क लगाने का ख्याल। यह नजारा एक दिन नहीं हर रोज देखने को मिल जाएगा। ऐसा ही सामान बेचने वालों के पास लोग शारीरिक दूरी की धज्जिया उड़ाते हुए कुछ तो बिना मास्क के समान खरीदते नजर आएंगे। जिसके चलते कोविड-19 प्रोटोकाल का खुलेआम उल्लंघन किया जाता है। जबकि शहर में कोरोना संक्रमण, बुखार, व अन्य बीमारियो के कारण काफी लोगों की मृत्यु हो चुकी है। समाजसेवियों की टीम मास्क और सैनिटाइजर बांटकर कोरोना रोकने में लगी है। जबकि आम लोगों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन की अवहेलना की जा रही है। कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है। बाजारों में पुलिस लगातार मुस्तैद रहती है,लेकिन वह शारीरिक दूरी बनाने के लिए नहीं, बल्कि समय पर दुकान बंद करवाने के लिए। पुलिस प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों से इस मामले को संज्ञान लेकर स्थानीय लोगों ने सख्ती बरतने की माग की।

सड़कों पर होती है 60 फीसदी निजी गाड़ियां

कोविड-19 महामारी को लेकर भले ही हर प्रकार के वाहनों पर अभी भी रोक है,उसके बाद सिलीगुड़ी शहर के विभिन्न मार्गो पर 60 फीसदी निजी गाड़ियां उतर आई हैं। लगभग सभी सड़कों पर दोहपर बाद तक ऐसी गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है। कुछ जगहों पर जाम के हालात भी बनने लगे हैं। माना जा रहा है कि जिन लोगों के पास प्राइवेट कार है वे अब बेरोक-टोक सड़कों पर आ रहे हैंऔर एक जगह से दूसरी जगह आ-जा रहे हैं। घरों में अब केवल वही लोग हैं जिनके पास अपनी गाड़ी नहीं हैं और जो आने जाने के लिए पब्लिक ट्रासपोर्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं। सिटी बस और ऑटो चलाने को लेकर अब तक किसी तरह की कोई छूट नहीं मिल पाई है। वाहनों की चेकिंग भी लगातार यातायात पुलिस की ओर से की जा रही है। उसके बावजूद भी सड़कों पर वाहनों की कमी नहीं हो पा रही। बुधवार को भी सेवक रोड समेत कई स्थानों पर यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 60 वाहनों पर कार्यवाही की है।

chat bot
आपका साथी