कोरोना को हराकर लौटे कांस्टेबल ने ज्वाइन की ड्यूटी

-पुलिस कमिश्नर ने सौंपा सीएम का संदेश -विभिन्न थानों और अन्य स्थानों पर सैनिटाइजिंग जारी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 08:55 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 08:55 PM (IST)
कोरोना को हराकर लौटे कांस्टेबल ने ज्वाइन की ड्यूटी
कोरोना को हराकर लौटे कांस्टेबल ने ज्वाइन की ड्यूटी

-पुलिस कमिश्नर ने सौंपा सीएम का संदेश

-विभिन्न थानों और अन्य स्थानों पर सैनिटाइजिंग जारी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच गुरुवार को सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय को सैनिटाइज किया गया। इसके पूर्व कोरोना को मात देकर लौटे पुलिस कांस्टेबल सुदेश तमांग ने ड्यूटी ज्वाइन कर ली है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा भेजे गये संदेश को पुलिस आयुक्त त्रिपुरारि अर्थव ने उन्हें सौंपा। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में कोरोना के साथ लड़ाई जहां पुलिस स्वयं लड़ रही है वहीं दूसरे लोगों को इससे बचाने में भी लगी हुई है। गुरुवार को पूर्वी कमान के बिग्रेडियर की कोराना से मौत और नगर निगम के विभिन्न क्षेत्र में कोरोना के लगातार मिल रहे संक्रमित मरीज से पुलिस महकमा में भय का माहौल है। पुलिस बचाव के लिए जो-जो उपाय करना है, कर रही है। परंतु हमेशा डर बना हुआ है। पुलिस को सभी क्षेत्र में जाना पड़ रहा है। इसलिए वे कोरोना को लेकर विशेष सतर्कता बरत रहे हैं।

दूसरी ओर कोरोना वायरस को लेकर शहर के वार्ड 43 में गुरुवार को सैनिटाइज कराया गया। वार्ड की निर्वतमान पार्षद रागिनी सिंह ने कहा कि जब से कोरोना संक्रमित इस वार्ड के लोग पाए जा रहे है तब से यहां लगातार निगम के सहयोग से सैनिटाइज कराया जा रहा है। इस वार्ड में बाहर से आने वालों पर भी नजर रखी जा रही रही है। इसके साथ ही 23 नंबर वार्ड स्थित शाति नगर बहु बाजार ,ईस्टर्न बाईपास संलग्न मंदिर, आशीघर पुलिस ओपी सहित विभिन्न इलाकों को अत्याधुनिक मशीन के द्वारा सैनिटाइज करवाया गया। इस मौके पर आमरा कोय जन संस्था की ओर से सचिव सोम दास, बूढ़ा बनिक, बिशु दास सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी