कोरोना मरीजों को पहुंचा रहे हैं भोजन

-मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य लगातार सक्रिय -पांच हजार से अधिक थालियां हुई वितरित जागरण सं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:54 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:54 PM (IST)
कोरोना मरीजों को पहुंचा रहे हैं भोजन
कोरोना मरीजों को पहुंचा रहे हैं भोजन

-मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य लगातार सक्रिय

-पांच हजार से अधिक थालियां हुई वितरित जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: कोरोना की दूसरी लहर ने विश्व को हिलाकर रख दिया है। कोरोना महामारी के इस दौर में इंसान ने इंसान से दूरी बना ली है । ऐसी स्थिति में कई संस्थाएं सेवा कार्य के लिए आगे आए हैं,जिसमें मारवाडी युवा मंच, सिलीगुड़ी शाखा सक्रिय भूमिका निभा रहा है। यह समाज के लिए एक उदाहरण है। इस कार्य में मनीष बजाज सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। दिन रात प्रयास यही रहता है कि कोरोना पीड़ितों तक सही तरीके से खाना पहुंच जाए। इस तरह से लगभग 5000 से अधिक भोजन की थालिया वितरित की जा चुकी है। 18 मई को भी 173 रोगियों को तीन टाइम का भोजन पहुंचाया गया। इस तरह से प्रतिदिन डेढ़ सौ से दो सौ थालिया दी जा रही हैं । उक्त सेवा 30 अप्रैल को शुरू की गई थी। भोजन प्रमुख मनीष बजाज ने बताया कि आज कोरोना संक्रामित परिवार के लिए भोजन की व्यवस्था एक विकट समस्या बनती जा रही है। इन्हीं सब तथ्यों को ध्यान में रख कर सेवा दी जा रही हैं। अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी की इस कठिन परिस्थिति में कई कोविड संक्रमित परिवारों में खाना आने की परेशानी हो रही है। ऐसे में मारवाड़ी युवा मंच की ओर शुद्ध और पौष्टिक भोजन कोविड पीड़ितों के लिए परोसा जा रहा है। शाखा भोजन के अलावा भी अन्य सेवा कार्यो जैसे ब्लड, ऑक्सीजन, मेडिकल की सुविधा भी दे रही है। आने वाले दिनों में भी यह सेवा जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी