एक दिन में ही कोरोना के मामले डबल

-पूजा में लापरवाही का दिखने लगा असर -मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 09:34 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 09:34 PM (IST)
एक दिन में ही कोरोना के मामले डबल
एक दिन में ही कोरोना के मामले डबल

-पूजा में लापरवाही का दिखने लगा असर

-मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

14

नए संक्रमित मरीज मिले थे शुक्रवार को

28

नए संक्रमित मरीज मिले हैं शनिवार को

22

नए मामले सामने आए नगर निगम क्षेत्र में

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नवरात्रि के पहले दिन से ही सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना वायरस के नए मामले बढ़ने लगे हैं। शहर व आसपास के क्षेत्रों में जहां बीते शुक्रवार को 14 मामले सामने आए थे, वहीं शनिवार को नए मरीजों की संख्या में सीधे दोगुने की बढ़ोत्तरी हो गई। इस तरह से कहें तो कोरोना के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। दार्जिलिंग जिला प्रशासन द्वारा मिले आकड़ों के मुताबिक शनिवार को सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना के 28 मामले सामने आए। इनमें सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में सबसे ज्यादा 22 मामले सामने आए हैं। जबकि सिलीगुड़ी महकमा के माटीगाड़ा प्रखंड में चार, खोरीबारी प्रखंड में दो मामले सामने आए हैं। मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में अगस्त महीने के बाद अक्टूबर महीने में ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। वहीं शनिवार को 23 मरीजों ने कोरोना से जंग भी जीत ली है। शनिवार को किसी मरीज के मौत नहीं होने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। यहां बता दें कि दुर्गा पूजा के बाद पूरे राज्य में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। तब की गई लापरवाही अब भारी पड़ने लगी है। कोलकाता में तो क्वारंटाइन सेंटरों और सेफ होम को फिर से खोल दिया गया है।

वहीं पिछले महीने सितंबर की बात करें, तो सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में पांच सौ से भी कम मामले दर्ज किए गए। जबकि 15 से ज्यादा मरीजों की मौत कोरोना के संक्रमण से हुई थी। इसके बाद अक्टूबर में दुर्गा पूजा के बाद कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी