तीन दिन की राहत के बाद फिर बढ़े मामले

-पिछले चौबीस घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं -बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में बढ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:08 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:08 AM (IST)
तीन दिन की राहत के बाद फिर बढ़े मामले
तीन दिन की राहत के बाद फिर बढ़े मामले

-पिछले चौबीस घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं

-बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना के नए मामले में पिछले तीन दिनों की राहत के बाद गुरुवार को एक बार फिर से नए कुछ बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। बीते बुधवार को सिलीगुड़ी और आसपास के क्षेत्रों में जहां कोरोना वायरस के 27 मामले सामने आए थे, वहीं गुरुवार को 51 मामले दर्ज किए गए। इनमें सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में 21 मामले सामने आए हैं। जबकि सिलीगुड़ी महकमा के माटीगाड़ा प्रखंड में 15, नक्सलबाड़ी प्रखंड में प्रखंड सात, फांसीदेवा प्रखंड में तीन तथा सिलीगुड़ी से सटे सुकना में कोरोना के पांच मामले सामने आए हैं। इस तरह से पिछले 29 दिनों में सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में 1541 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं गुरुवार को 79 मरीजों ने कोरोना से जंग भी जीत ली है। इस तरह से बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। कोरोना वायरस के मामलों में पिछले महीने से हो रही कमी के साथ गुरुवार को मौत मामलों में थोड़ी राहत मिली। पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। हालांकि इस महीने अब तक कोरोना संक्रमित 50 मरीजों की मौत हो चुकी है।

पहले क्या थी स्थिति

वहीं पिछले महीने जून की बात करें, तो सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में 5204 मामले दर्ज किए थे। 170 मरीजों की मौत कोरोना के संक्रमण से हुई थी। इस दौरान आठ हजार से ज्यादा मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त भी हुए थे। हालाकि मई महीने में कोरोना ने नए संक्रमण व मौत के मामलों ने अपना सारा रिकार्ड तोड़ दिया था। मई महीने में सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना वायरस के लगभग 15 हजार मामले सामने आए थे। जबकि 338 मरीजों की मौत कोरोना के संक्रमण से हुई थी।

chat bot
आपका साथी