मर्चेट एसोसिएशन के महासचिव कोरोना संक्रमित

-नया बाजार-खालपाड़ा चार दिनों के लिए बंद -पूरे इलाके के व्यापारियों में भय का माहौल जा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:50 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:50 PM (IST)
मर्चेट एसोसिएशन के महासचिव कोरोना संक्रमित
मर्चेट एसोसिएशन के महासचिव कोरोना संक्रमित

-नया बाजार-खालपाड़ा चार दिनों के लिए बंद

-पूरे इलाके के व्यापारियों में भय का माहौल जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: गल्ला मंडी नया बाजार और खालपाड़ा को कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण गुरुवार से रविवार तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय बुधवार शाम को लिया गया। इसकी जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष करण सिंह जैन ने दी। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के महासचिव गौरी शंकर गोयल भी कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। उनकी रिपोर्ट आने के बाद व्यापारियों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। जैन ने बताया कि गुरुवार को जो ट्रक आए हैं, उसे खाली कराया जाएगा। उसके बाद बाजार में अन्य किसी प्रकार का कोई व्यापार नहीं होगा। दूसरी ओर कोरोना पीड़ित गौरी शंकर गोयल ने बताया कि उन्हें एक कीड़े ने कुछ दिन पहले काटा था जब वह अपने कुत्ते को लेकर छत पर गये थे। उसके दूसरे दिन उन्हें बुखार आया था। वह भी एक दिन बाद ही ठीक हो गया। किसी प्रकार का संदेह नहीं रहे,इसके लिए कोरोना जांच कराया। पहले तो डाक्टर ने बताया कि आपकी रिपोर्ट निगेटिव है। बुधवार को फोन कर बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्होंने कहा कि बाजार हो या किसी राजनीतिक प्रतिनिधियों से मिलने का कार्यक्रम हमेशा दूरी बनाकर उन्होंने रखी थी। बाजार में भी कोरोना को लेकर सभी प्रकार की सतर्कता बरती जाती रही है। ऐसे में कोरोना संक्रमण होने से स्वाभाविक है कि आम व्यापारियों में डर का माहौल रहेगा। गोयल ने कहा कि बाजार बंद होने के कारण किसी को इस बात की चिंता नहीं होनी चाहिए कि सामान की किल्लत हो जाएगी। उत्तर बंगाल के सभी बाजार में पूरा सामान है। ज्योंही बाजार खुलेगा सभी जिलों को सामान की आपूर्ति की जाएगी।

एक अधिवक्ता व टीएमसी नेता भी कोरोना संक्रमित

शहर के एक अधिवक्ता व एक और टीएमसी नेता संक्रमित पाए गये हैं। अधिवक्ता नगर निगम प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य के भाई हैं। वहीं मिलनपल्ली के टीएमसी नेता व सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप चौधरी भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं। उनका इलाज चल रहा है। इन दोनों को भी सिर्फ एक दिन बुखार हुआ और दोनों कोरोना संक्रमित हो गये।

chat bot
आपका साथी