कोरोना से तीन दिन में छह मौतें

-अप्रैल महीने में अब तक 12 लोगों की गई जान -एनबीएमसीएच में रोगियों की संख्या 58 से बढ़कर हुई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:40 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:40 PM (IST)
कोरोना से तीन दिन में छह मौतें
कोरोना से तीन दिन में छह मौतें

-अप्रैल महीने में अब तक 12 लोगों की गई जान

-एनबीएमसीएच में रोगियों की संख्या 58 से बढ़कर हुई 73 जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) का तेजी से हो रहा फैलाव थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहा नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनबीएमसीएच) में लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी दो मौत हुई। इस प्रकार लगातार तीन दिनों में छह मौतें हो गईं। इस दिन चंपासारी-देवीडागा के कालकुट इलाके की एक 75 वर्षीया वृद्धा की एनबीएमसीएच के रेस्पिरेटरी इंटेंसिव केयर यूनिट (आरआईसीयू) में मौत हुई। वहीं, कोविड-19 ब्लॉक के सीसीयू में, भक्ति नगर थाना क्षेत्र के माथाबाड़ी इलाके की एक महिला की जान चली गई। वर्तमान अप्रैल महीने में अब तक कोविड-19 से 12 मौतें हो चुकी हैं।

एनबीएमसीएच में कोविड-19 रोगियों की संख्या एक दिन में 58 से बढ़कर 73 हो गई है। एबीएमसीएच के अधीक्षक डॉ संजय मल्लिक ने बताया कि कोविड-19 ब्लॉक में 61, आरआईसीयू में चार, प्राथमिक लक्षण के रोगियों वाले वार्ड आइडी-1 में तीन और महिला व प्रसूति आइसोलेशन में पाच रोगी भर्ती हैं।आरआईसीयू में दो और कोविड-19 ब्लॉक के सीसीयू में भी कुछ रोगियों की हालत चिंताजनक है।एनबीएमसीएच स्थित वायरस रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैब (वीआरडीएल) में गत 24 घटे के अंदर, दाíजलिंग, कालिमपोंग, जलपाईगुड़ी व अलीपुरद्वार चार जिलों से 3240 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें 162 लोगों की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है। कमोबेश ऐसा ही आकड़ा प्राइवेट नìसग होम में भर्ती मरीजों का भी है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

chat bot
आपका साथी