एक दिन में शतक ठोकने के बाद कोरोना के कहर में कमी

-मौत के आंकड़ों में भी आई कमीतीन की मौत -शहर तथा आसपास 50 नए संक्रमित मरीज मिले

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:20 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:16 AM (IST)
एक दिन में शतक ठोकने के बाद कोरोना के कहर में कमी
एक दिन में शतक ठोकने के बाद कोरोना के कहर में कमी

-मौत के आंकड़ों में भी आई कमी,तीन की मौत

-शहर तथा आसपास 50 नए संक्रमित मरीज मिले

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : मंगलवार को एक दिन में शतक ठोकने के बाद दूसरे दिन बुधवार को कोरोना के कहर में कमी आई है। कोरोना हाफ सेंचुरी लगाकर कर आउट हो गया है। इसके साथ ही मरीजों की मौत की संख्या में भी कमी आई है। पिछले 24 घंटे में सिलीगुड़ी तथा आसपास के इलाकों में जहां 59 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वही तीन मरीजों की मौत हुई है। सोमवार को 102 नए मरीज मिले थे। मंगलवार को कवाखाली के निकट कोविड-19 अस्पताल में कोरोना से से संक्रमित तीन मरीजों की मौत हुई है। मिली जानकारी के अनुसार जलपाईगुड़ी जिले के कोतवाली थाना इलाके के निवासी 81 वर्षीय मरीज को कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद बीते रविवार नौ अगस्त को कावाखाली के निकट कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया था। मंगलवार को उनकी मौत हो गई। सिलीगुड़ी महकमा के नक्सलबाड़ी प्रखंड निवासी 77 वर्षीय एक अन्य मरीज की मौत यहीं हुई। इसके 77 वर्षीय एक मरीज की मौत हुई है। मृतक सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 33 के गेटबाजार निवासी था। वहीं मंगलवार को सिलीगुड़ी नगर निगम व आसपास के क्षेत्र में कोरोना के 59 नए मामले सामने आए। सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में आकड़ा 35 है। मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम के अलावा माटीगाड़ा प्रखंड में कोरोना के पाच नए मामले सामने आए हैं। वहीं नक्सलबाड़ी प्रखंड में आठ, फासीदेवा प्रखंड में एक, खोराबारी में तीन और सुकना में सात नए मामले सामने आए। 50 मरीज ठीक हुए

दाíजलिंग जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुल 50 मरीजों ने कोरोना से जंग ही जीत ली है। इनमें होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज भी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी