कोरोना और कब्रिस्तान के मुद्दे पर बैठक कल

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) की महामारी के इस भीषण संकट क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:50 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:16 AM (IST)
कोरोना और कब्रिस्तान के मुद्दे पर बैठक कल
कोरोना और कब्रिस्तान के मुद्दे पर बैठक कल

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) की महामारी के इस भीषण संकट काल में तरह-तरह की अस्वाभाविक चीजें नजर आने लगी हैं। इसी कड़ी में जहा रोगियों व उनके परिजनों के साथ भेदभाव की बात है वहीं इस रोग के मृतकों के अंतिम संस्कार को लेकर भी विभिन्न जगहों पर सामाजिक विरोध भी अत्यंत चिंतनीय है। इन्हीं सारे पहलुओं को लेकर अंजुमन खिदमत-ए-खल्क की ओर से गुरुवार 13 अगस्त को दिन के 11:00 बजे से स्थानीय शम्शिया हाई मदरसा (खाल पाड़ा) में एक बैठक का आयोजन किया गया है। उस बैठक में सिलीगुड़ी के एसडीओ, सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के डिप्टी कमिश्नर (पूर्वी) और चिकित्सक व अन्य समाजसेवियों के सान्निध्य में शहर व आसपास के विभिन्न कब्रिस्तान के प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारी और मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोग शामिल होंगे। अंजुमन खिदमत-ए-खल्क के सचिव फिरोज अहमद खान ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण रोग और इससे संक्रमित रोगियों व उनके परिजनों संग हमारा मानवीय व्यवहार कैसा हो, हमारे दायित्व व कर्तव्य क्या हैं, इन्हीं सारे पहलुओं को लेकर उक्त बैठक बुलाई गई है। उसमें विचार-विमर्श किया जाएगा की परिस्थिति चाहे कितनी भी विकट क्यों न हो, इंसानियत ही इंसान की पहचान रहती है और इंसान को किसी भी कीमत पर इंसानियत का त्याग नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही कोरोना सजगता का भी संदेश दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि उक्त बैठक में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कार हेतु अलग से एक कोई निíदष्ट कब्रिस्तान की व्यवस्था किए जाने पर भी विचार किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी