पांच दिनों में 28 मरीजों की मौत

-शहर में कोरोना का कहन नॉन स्टॉप -नए मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी -24 घ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:21 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:18 AM (IST)
पांच दिनों में 28 मरीजों की मौत
पांच दिनों में 28 मरीजों की मौत

-शहर में कोरोना का कहन नॉन स्टॉप

-नए मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी

-24 घंटे के अंदर आए 44 नए मामले

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी तथा आसपास के क्षेत्र में कोरोना का कहर नॉन स्टॉप जारी है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगस्त महीने के पांच दिनों में ही 28 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। बुधवार को भी कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की मौत का मामला सामने आया है। इनमें सिलीगुड़ी के उधम सिंह सरणी निवासी 71 वर्ष महिला मरीज को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद इस सप्ताह तीन अगस्त को कावाखाली के निकट कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया था। मरीज की स्थिति गंभीर होने की वजह से बुधवार की शाम उसकी मौत हो गई। वहीं उत्तर दिनाजपुर जिले के रामपुर निवासी 60 वर्षीय महिला मरीज को सास लेने में दिक्कत को लेकर परिजनों ने इस महीने तीन अगस्त को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेस्पिरेटरी इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती किया था। मरीज की स्थिति गंभीर होने के चलते बुधवार को उसकी मौत हो गई। सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में कोरोनावायरस संक्रमित एक अन्य मरीज की मौत होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 35 निवासी 66 वर्षीय मरीज को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में पिछले दिनों भर्ती किया गया था। उसका एंटीजेन कोविड-19 टेस्ट हुआ था। रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके अलावा दो अन्य मरीजों की मौत भी कोविड अस्पतालों में हुई है। वहीं दूसरी ओर बुधवार को सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में कोरोना के कुल 44 मामले सामने आए। इनमें नगर निगम के वार्ड नंबर दो, तीन, चार, पाच, छह, सात, आठ, नौ, 11, 19, 25, 30, 32, 36, 40, 42 व 43 समेत कई वार्ड शामिल हैं। इस तरह से देखा जाए तो अगस्त महीने में 5 दिनों के अंदर कोरोना के 288 नए मामले सामने आ चुके हैं।

chat bot
आपका साथी