ना बैंड ना बाजा,सिर्फ पांच लोगों की आई बारात

-मंदिर में हुई कोरोना प्रभावित इलाके की बेटी की शादी -कन्या पक्ष के भी पांच लोग ही हुए शामिल -स्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:17 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 08:17 PM (IST)
ना बैंड ना बाजा,सिर्फ पांच लोगों की आई बारात
ना बैंड ना बाजा,सिर्फ पांच लोगों की आई बारात

-मंदिर में हुई कोरोना प्रभावित इलाके की बेटी की शादी

-कन्या पक्ष के भी पांच लोग ही हुए शामिल

-स्वागत के नाम पर सिर्फ मिठाई से चलाना पड़ा काम

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना की वजह से जिस लड़की की शादी में तीसरी बार बाधा आ गई थी,आखिरकार उसके हाथों में मेंहदी रचा दी गई। मंदिर में उसकी शादी संपन्न हो गई हांलाकि ससुराल रवाना होने से पहले अपने घर नहीं आ पाई। शादी के बाद मंदिर से ही उसकी विदाई हो गई। घर पर कन्यादान की जो तैयारी पहले की गई थी,वह कोरोना के कारण धरी की धरी रह गई। कोरोना के झटके से बैंड-बाजा-बारात लड़की के घर में नहीं अपितु चांदमुनी मंदिर पहुंची। बारातियों को बस मिठाई से संतोष करना पड़ा।

यहां बताते चलें कि पड़ोस में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने की वजह से सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड के राजीव नगर निवासी युवती के विवाह में अड़चन पैदा हो गई थी। हल्दी मटकोर की रस्म पूरी होने के बाद कोरोना के तांडव की वजह से पुलिस ने पंडाल उजाड़ कर इलाके को सील कर दिया। इसके बाद दोनों पक्ष चिंतित थे। स्थानीय समाजसेवी समीर छेत्री परिवार के साथ खड़े हुए। प्रधान नगर थाना पुलिस से परिवार ने मदद की गुहार लगाई। पुलिस की अनुमति से शनिवार माटीगाड़ा के चांदमुनी स्थित महादेव मंदिर में विवाह संपन्न हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर सहित पांच लोग बारात लेकर मंदिर पहुंचे। वहीं कन्या सहित कन्या पक्ष के पांच लोग भी मंदिर पहुंचे। मंदिर में यथा संभव रीति-रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न कराया गया। विवाह के बाद मंदिर से ही वर पक्ष नव वधु को लेकर रवाना हो गए। मिली जानकारी के अनुसार घर से ही बारात के स्वागत और खाने-पीने के लिए मिठाई आदि ले जाया गया था। विवाह संपन्न होने के बाद मुंह मीठा कर दोनों पक्ष अपने-अपने घर लौट आए। विवाह की पूरी तैयारी घर पर धरी रह गई। बारात सहित पचास लोगों के खान-पान का इंतजाम भी जैसे का तैसा ही रह गया। दूसरी ओर इलाकाई लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक एनजेपी थाना इलाके में जो युवती संक्रमित हुई थी,उसका राजीव नगर में ननिहाल है। करीब एक सप्ताह पहले वह अपने ननिहाल आई थी। युवती को अस्थमा की शिकायत है। बीते 2 जून को युवती की स्थिति अचानक बिगड़ गई। परिवार वालों ने उसे सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया। मरीज की स्थिति को देखकर डॉक्टरों ने उसे शहर से सटे कावाखाली स्थित सीवियर एक्यूट रिसपाइरेटरी इन्फेक्शन (सारी) अस्पताल रेफर किया। वहां युवती के स्वैब की जांच की गई। शुक्रवार को उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से इलाके में खलबली मच गई। पुलिस प्रशासन की ओर से इलाके को सील कर दिया गया। संक्रमित युवती के ननिहाल के पड़ोस में रहने वाले राम शर्मा की दूसरी बेटी का विवाह शनिवार को होना तीसरी बार तय हुआ था। इसके पहले भी विवाह की दो तिथि कोरोना की वजह से रद्द करनी पड़ी थी।

chat bot
आपका साथी