थोड़ी सी लापरवाही ना पड़ जाए जान पर भारी

-शॉपिंग मॉलों में उमड़ने लगी है लोगों की भीड़ -कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ाई जा रही

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 08:00 PM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 08:00 PM (IST)
थोड़ी सी लापरवाही ना पड़ जाए जान पर भारी
थोड़ी सी लापरवाही ना पड़ जाए जान पर भारी

-शॉपिंग मॉलों में उमड़ने लगी है लोगों की भीड़

-कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ाई जा रही है धज्जियां

- खतरा अभी टला नहीं और फिर से बढ़ने लगे हैं मामले

10

से 12 नए संक्रमित मरीज मिलते थे पहले

20

से 25 नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं अभी

15

सितंबर तक नाइट क‌र्फ्यू बढ़ाने का फैसला जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: कोरोना के मामले कम होने के साथ ही एक बार फिर से लापरवाही शुरू हो गई है। जबकि खतरा अभी टला नहीं है। लोग मास्क लगाना कम कर चुके हैं और उपर से बाजारों में भीड़ भी लगातार बढ़ रही है। शॉपिंग मॉल खुले हुए हैं। मॉल में सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। कोरोना महामारी ने मास्क पहनने की हिदायत विशेष तौर पर दी गई है। जबकि देखा यह जा रहा है कि शॉपिंग मॉल इत्यादि में भीड़ बढ़ रही है। मास्क के प्रति भी लोग लापरवाह हो रहे हैं। यह भी देखा जा रहा है कि इस समय मॉल में भीड़ को लेकर किसी प्रकार की गाइड लाइन का पालन नही किया जा रहा है। भीड़ इतनी इतनी की तिल रखने की भी जगह नजर नहीं आ रही है। दुर्गा पूजा को लेकर शहर के विभिन्न मॉल में छूट दी जा रही है। ग्राहकों को लुभाया जा रहा है। ऐसे में खरीदारी करने लोग मॉल में पहुंच रहे हैं। जहा पर भारी संख्या में लोगों को खरीदारी करते देखा जा सकता है। वहीं कुछ लोग गर्मी के समय मॉल में बैठकर गर्मी को दूर भगाते भी देखे जा सकते हैं। आलम यह है कि भीड़ पर किसी प्रकार का नियंत्रण नहीं किया जा रहा है। यही हाल रहा तो संक्रमण फैलने में देरी नहीं लगेगी। थोड़ी सी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है। मॉल खचाखच भरे हुए हैं। अब इसका असर दिखने भी लगा है। पहले सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में औसतन दस से 12 मामले रोज आते थे। लेकिन अब औसतन बीस से 25 मामले रोज आ रहे हैं। इस बारे में जो ग्राहकों से बात हुई तो उन्होंने कहा कि यह तो मॉल वालों को सोचना चाहिए कि उन्हें भीड़ करनी चाहिए या नहीं वे तो यहा पर खरीदारी करने आए हैं वाकई में इतनी भीड़ है कि दम लेने में भी परेशानी हो रही है। वहीं कुछ अन्य लोगों का कहना है कि प्रशासन को सख्त कदम उठाना चाहिए। इस प्रकार की भीड़-भाड़ के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहिए। वहीं मॉल वालों के खिलाफ में भी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए । क्योंकि थोड़ी सी ढील बहुत महंगी पड़ सकती है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। वही शहर स्थित बाजारों में ग्राहकों की संख्या बहुत कम है। इस बारे में दुकानदारों का कहना है कि जब तक सही तरीके से बस, रेल इत्यादि को चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक ग्राहकों का आना नामुमकिन है। यहां बता दें कि सिलीगुड़ी तथा आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों के दौरान कोरोना वायरस के मामले में कमी आ रही थी। लेकिन अब कोरोना के डेल्टा और यूके वेरिएंट मिलने के बाद सावधानी ज्यादा जरूरी है। सबसे चिंता की बात यह है कि कमी आने के बाद एक बार फिर से मामले बढ़ने लगे हैं। पुलिस लगातार चला रही है अभियान

विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना के मामले भले ही कम हुए हैं,लेकिन अभी खतरा टला नहीं है। आम लोग लापरवाही ना बरतें इसी कारण पुलिस अपनी तरफ से अभियान चला रही है।

इसके अलावा साप्ताहिक आधार पर शहर के कई बाजारों को बंद रखने का फैसला किया गया है। खासकर उन बाजारों को बंद करने पर जोर दिया गया है जहा अधिक भीड़ भाड़ होती है और कोरोना के नए केस मिल रहे हैं। वह इसके साथ ही कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए रात 10:30 बजे से सुबह 5:00 बजे तक शहर में नाइट क‌र्फ्यू जारी है। इस दौरान दुकानों के बंद रखने के साथ-साथ वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है। अब तो इसे 15 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। बाजारों में साप्ताहिक बंदी जारी

कोरोना महामारी की रोकथाम की दिशा में दार्जिलिंग जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि जिले भर में बाजार हर हफ्ते एक दिन बंद रहेंगे। इसके तहत विभिन्न बाजार समितियों ने स्थानीय नगर निकाय अथवा ग्राम पंचायत संग अपने-अपने बाजार को हफ्ते में एक दिन बंद रखने के लिए दिन भी तय कर दिए हैं। जबकि, अभी और भी बाकी बचे बाजारों को यह तय करना है। प्रशासन की ओर से बताया गया है कि जिस दिन बाजार बंद रहेंगे उस दिन बाजार का सैनिटाइजेशन किया जाएगा। लेकिन वर्तमान में स्थिति कुछ उलट दिख रही है। बाजारों में भीड़ बढ़ी तो लोगों को आने वाले दिनों में मुसीबत झेलनी पड़ेगी।

chat bot
आपका साथी