काग्रेस की पूर्व पार्षद समर्थकों के साथ तृणमूल में

पाला बदल -तीन और नेताओं के पाला बदलने की संभावना -गौतम देव ने नगर निगम चुनाव में जीत का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 09:53 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 09:53 PM (IST)
काग्रेस की पूर्व पार्षद समर्थकों के साथ तृणमूल में
काग्रेस की पूर्व पार्षद समर्थकों के साथ तृणमूल में

पाला बदल

-तीन और नेताओं के पाला बदलने की संभावना

-गौतम देव ने नगर निगम चुनाव में जीत का किया दावा

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: जिस प्रकार पिछले दिनों वाम मोर्चा का सबसे मजबूत किला रामभजन महतो के रूप में तृणमूल काग्रेस में शामिल होते हैं ढह गया था, ठीक उसी प्रकार रविवार देर शाम काग्रेस नेता तथा 25 नंबर वार्ड की पूर्व पार्षद सीमा शाह अपने पति पूर्व पार्षद जतिन शाह और सैकड़ों समर्थकों के साथ तृणमूल में शामिल हो गई। आने वाले दिनों में काग्रेस के और तीन पार्षद तृणमूल काग्रेस में शामिल हो सकते हैं,इस बात की आशका व्यक्त की जा रही है। कोलकाता से लौटे नगर निगम के प्रशासक गौतम देव और तृणमूल काग्रेस जिला अध्यक्ष रंजन सरकार के हाथों तृणमूल काग्रेस का झडा थाम सीमा शाहा ने अपनी खुशी प्रकट की है। इस मौके पर गौतम देव ने कहा कि सीमा शाह के साथ नगर निगम में पार्षद के रूप में काम कर चुके हैं। सीमा शाह काग्रेस-तृणमूल गठबंधन के बोर्ड में मेयर परिषद बिल्डिंग विभाग का भी काम संभाल चुकी है। मुझे पता नहीं था कि इस प्रकार समारोह के साथ के योगदान होगा। जनता का उत्साह देखकर ऐसा लगता है की जनता ने मन बनाया है कि आने वाले दिनों में नगर निगम क्षेत्र में पूर्ण बहुमत से तृणमूल काग्रेस को कुर्सी पर काबिज करेगी। तृणमूल काग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि मा माटी मानुष की सरकार विकास और जनता की सेवा के लिए काम कर रही है। पार्टी उनका सम्मान करेगी और उनके सहयोग से लोगों तक पहुंच कर सरकार की सेवाएं मुहैया कराएगी। सीमा शाह ने कहा कि आज वे परिवार के साथ अपने समर्थकों का धन्यवाद देती हैं जिन्होंने उन्हें जनता की सेवा करने के लिए तृणमूल काग्रेस का झडा थामने के लिए विवश किया। जब भी वह अपने क्षेत्र में समर्थकों के बीच जाती थीं तो एक ही बात कही जाती थी कि दीदी आप जिस प्रकार का काम करते हैं ऐसे लोगों को ममता बनर्जी के साथ रहकर उनका हाथ मजबूत करना चाहिए। विधानसभा चुनाव के बाद लोगों की माग और तेजी से बढ़ी। उसके बाद ही तृणमूल में जाने का फैसला किया।

chat bot
आपका साथी