सीटों के तालमेल पर अभी कोई फैसला नहीं

-माकपा से गठबंधन पर बातचीत जारी -एक नंबर वार्ड पर करेंगे टिकट का दावा जागरण संवाददाताि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 07:38 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 08:46 PM (IST)
सीटों के तालमेल पर अभी कोई फैसला नहीं
सीटों के तालमेल पर अभी कोई फैसला नहीं

-माकपा से गठबंधन पर बातचीत जारी

-एक नंबर वार्ड पर करेंगे टिकट का दावा

-मकसुदन सहनी के नाम का भेजेंगे प्रस्ताव

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में गठबंधन को लेकर माकपा से बातचीत चल रही है लेकिन अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। पार्टी के शीर्ष नेता आने वाले दिनों में गठबंधन पर फैसला करेंगे। यह कहना है नगर कांग्रेस एक के अध्यक्ष राजीव पाठक का। उन्होंने कहा कि एक नंबर कमेटी के अधीन सिलीगुड़ी नगर निगम के छह वार्ड हैं। इनमें से पांच वार्डो में पिछले नगर निगम चुनाव में वाम मोर्चा उम्मीदवारों की जीत हुई थी। जबकि एक नंबर वार्ड से भाजपा उम्मीदवार की जीत हुई। जिन पांच सीटों पर वामो उम्मीदवारों की जीत हुई,उस पर कांग्रेस कोई दावा नहीं करेगी। हां एक नंबर वार्ड पर कांग्रेस जरूर दावा करेगी। वर्ष 2009 में इस वार्ड से कांग्रेस उम्मीदवार की जीत हुई थी। जबकि पिछले चुनाव में वामो के घटक दल आरएसपी उम्मीदवार को तीसरा स्थान हासिल हुआ था। इसलिए एक नंबर सीट पर कांग्रेस का दावा बनता है। राजीव पाठक ने आगे कहा कि इस वार्ड से टिकट देने के लिए एक नंबर टाउन कांग्रेस के महासचिव मकसुदन सहनी के नाम का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। वह पार्टी से मांग करेंगे कि मकसुदन सहनी को ही टिकट मिले।

chat bot
आपका साथी