West Bengal :बंद पड़े अस्पताल को पुनः चालू की मांग पर कांग्रेस व माकपा का संयुक्त प्रदर्शन

इलाज़ के लिए हो रही परेशानी के देखते हुए बंद पड़े सेवा सदन अस्पताल को पुनः चालू करने की मांग को लेकर अस्पताल के समक्ष कांग्रेस एवं माकपा ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 09:56 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 12:51 PM (IST)
West Bengal :बंद पड़े अस्पताल को पुनः चालू की मांग पर कांग्रेस व माकपा का संयुक्त प्रदर्शन
West Bengal :बंद पड़े अस्पताल को पुनः चालू की मांग पर कांग्रेस व माकपा का संयुक्त प्रदर्शन

कोलकता, राज्य ब्यूरो।  कोरोना काल में साधारण लोगों को इलाज़ के लिए हो रही परेशानी के देखते हुए हुगली ज़िले के रिसड़ा शहर में स्थित बंद पड़े सेवा सदन अस्पताल को पुनः चालू करने की मांग को लेकर रविवार को अस्पताल के समक्ष कांग्रेस एवं माकपा ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया।

रविवार सुबह कांग्रेस एवं माकपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के समक्ष इकट्ठा होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि वर्ष 2011 से रिसड़ा सेवा सदन अस्पताल बंद पड़ा है। इस अस्पताल का संचालन रिसड़ा नगरपालिका द्वारा किया जाता है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने अस्पताल के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कोरोना काल में अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। समय पर इलाज़ नही होने के कारण लोगों की मौत हो जा रही है। कांग्रेस एवं माकपा नेताओं का कहना है कि प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द इस अस्पताल को पुनः खोले जाने की व्यवस्था नहीं की गई तो आने वाले दिनों में हमलोग इसके लिए जोरदार अंदोलन करेंगे।

इधर, रिसड़ा नगरपालिका के प्रशासक विजय सागर मिश्रा का कहना है कि रिसड़ा सेवा सदन अस्पताल को पुनः चालू करने के लिए हमलोग प्रयासरत हैं लेकिन कुछ कानूनी जटिलता के कारण अस्पताल को चालू करने में समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि वामफंट के दौर में उस समय के रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन ने एक कमेटी गठित करके इस अस्पताल का मालिकाना हक अपने पास रखा था।

आज भी इसी समस्या के कारण हमलोग अस्पताल खोले जाने के मुद्दे पर विफल हो रहे है। उनका कहना है रिसड़ा की जनता की भलाई के लिए पूर्व चेयरमैन को इस विषय पर सकारात्मक कदम उठाना चाहिए। अगर कमेटी की ओर से जनता की भलाई के लिए उचित कदम उठाए जाते है तो राज्य सरकार इस अस्पताल को जल्द ही सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का रूप देकर फिर से चालु कर सकेंगी। इस धरना प्रदर्शन में रिसड़ा शहर कांग्रेस के अध्यक्ष ब्रह्मदेव रविदास, महासचिव सुरेश तिवारी, कांग्रेस नेता साबिर अली, माकपा नेता दिनेश प्रसाद आदि के साथ कई कांग्रेसी एवं माकपा के नेता एवं कर्मी उपस्थित थे। 

chat bot
आपका साथी