गनु गिरी (गुरूजी) के निधन में शोक सभा का आयोजन

चीनस्पेन व लंदन से बॉडी बिल्डिंग में सम्मानित तीनों देश से तीन बार स्वर्ण पदक मिले जागरण संवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 07:20 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 07:20 PM (IST)
गनु गिरी (गुरूजी) के निधन में शोक सभा का आयोजन
गनु गिरी (गुरूजी) के निधन में शोक सभा का आयोजन

चीन,स्पेन व लंदन से बॉडी बिल्डिंग में सम्मानित , तीनों देश से तीन बार स्वर्ण पदक मिले

जागरण संवाददाता,कर्सियाग:

इंडियन बडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फेडेरेशन के उपाध्यक्ष,निर्णायक कमेटी के चेयरमैन व अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक 86 वर्षीय गनु गिरी (गुरूजी )के हाल ही हुई निधन को ध्यान में रखकर यहां शोक सभा आयोजित की गई।

कर्सियाग बडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के तत्वावधान में सुबेदार बस्ती स्थित सार्वजनिक भवन में आयोजित शोक सभा में स्वर्गीय गिरी के स्मरण में पंडित तुलसी प्रसाद अधिकारी ने मन्त्रोच्चारण किया। सभा में उपस्थित सदस्यों ने स्वर्गीय गिरी को श्रद्धा सुमन अर्पण करते हुए उनके स्मरण में दो मिनट मौन धारण भी किया। बसंत थापा द्वारा संचालित सभा में उपस्थित सदस्यों ने स्वर्गीय गिरी द्वारा बडी बिल्डिंग के क्षेत्र में पहुंचाये गये योगदान को सराहा। विशेषकर दीपक ठटाल ने स्वर्गीय गिरी द्वारा बडी बिल्डिंग के क्षेत्र में पहुंचाये गये विविध क्त्रियाकलापों को समावेश कर श्रद्धाजलि स्वरूप एक पुस्तक प्रकाशित करने हेतु सुझाव रखा।वक्ताओं ने कहा कि यथाशीघ्र कर्सियाग बडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के तत्वावधान में एक सभा का आयोजन कर स्वर्गीय गिरी के स्मरण में एक सालिग निर्माण करने के बारेमें विचार -विमर्श किया जायेगा। वक्ताओं में इस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय छेत्री,उपाध्यक्ष

देवराज भंडारी,दीपक ठटाल ,देबेन गुरूंग आदि शामिल थे।

गौरतलब है,हाल ही दिवंगत बने गनु गिरी (गुरूजी ) को इंडियन बडी बिल्डिंग की ओर से भीष्म पितामह की उपाधि देने का कार्य किया गया था। वे इंडियन बडी बिल्डिंग के संस्थापक सदस्य भी थे।

वे बडी बिल्डिंग के क्षेत्र में मात्र नहीं,बल्कि वालीबाल के क्षेत्र में भी एक कुशल एम्पायर भी थे। इसके अलावा वे एक कुशल नाटककार भी थे।

उन्हें चीन,स्पेन व लंदन से बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में सम्मानित करते हुए तीनों देश से तीन बार स्वर्ण पदक भी प्रदान किया गया था। गोरखालैंड बडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के वे सचिव थे। उनके द्वारा किये गये सीधे पंजीकरण से इस एसोसिएशन के जरिये दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र के बडी बिल्डर सीधे राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में शामिल हो सकते हैं।

-----------

-----------

-----------

----------------

जागरण संवाददाता,कर्सियाग:

इंडियन बडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फेडेरेशन के उपाध्यक्ष,निर्णायक कमेटी के चेयरमैन व अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक 86 वर्षीय गनु गिरी (गुरूजी )के हाल ही हुई निधन को ध्यान में रखकर यहां शोक सभा आयोजित की गई।

कर्सियाग बडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के तत्वावधान में सुबेदार बस्ती स्थित सार्वजनिक भवन में आयोजित शोक सभा में स्वर्गीय गिरी के स्मरण में पंडित तुलसी प्रसाद अधिकारी ने मन्त्रोच्चारण किया। सभा में उपस्थित सदस्यों ने स्वर्गीय गिरी को श्रद्धा सुमन अर्पण करते हुए उनके स्मरण में दो मिनट मौन धारण भी किया। बसंत थापा द्वारा संचालित सभा में उपस्थित सदस्यों ने स्वर्गीय गिरी द्वारा बडी बिल्डिंग के क्षेत्र में पहुंचाये गये योगदान को सराहा। विशेषकर दीपक ठटाल ने स्वर्गीय गिरी द्वारा बडी बिल्डिंग के क्षेत्र में पहुंचाये गये विविध क्त्रियाकलापों को समावेश कर श्रद्धाजलि स्वरूप एक पुस्तक प्रकाशित करने हेतु सुझाव रखा।वक्ताओं ने कहा कि यथाशीघ्र कर्सियाग बडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के तत्वावधान में एक सभा का आयोजन कर स्वर्गीय गिरी के स्मरण में एक सालिग निर्माण करने के बारेमें विचार -विमर्श किया जायेगा। वक्ताओं में इस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय छेत्री,उपाध्यक्ष

देवराज भंडारी,दीपक ठटाल ,देबेन गुरूंग आदि शामिल थे।

गौरतलब है,हाल ही दिवंगत बने गनु गिरी (गुरूजी ) को इंडियन बडी बिल्डिंग की ओर से भीष्म पितामह की उपाधि देने का कार्य किया गया था। वे इंडियन बडी बिल्डिंग के संस्थापक सदस्य भी थे।

वे बडी बिल्डिंग के क्षेत्र में मात्र नहीं,बल्कि वालीबाल के क्षेत्र में भी एक कुशल एम्पायर भी थे। इसके अलावा वे एक कुशल नाटककार भी थे।

उन्हें चीन,स्पेन व लंदन से बडी बिल्डिंग के क्षेत्र में सम्मानित करते हुए तीनों देश से तीन बार स्वर्ण पदक भी प्रदान किया गया था। गोरखालैंड बडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के वे सचिव थे। उनके द्वारा किये गये सीधे पंजीकरण से इस एसोसिएशन के जरिये दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र के बडी बिल्डर सीधे राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में शामिल हो सकते हैं।

chat bot
आपका साथी