एक हफ्ते में खुलेगा कॉलेज वैली और पैसोंक चाय बागान : श्रम मंत्री बेचाराम मन्ना

न्यूनतम वेतन के संबंध में जल्द मदारीहाट में होने वाली बैठक में समाधान निकलने की उम्मीद ----- फर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 08:42 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 08:42 PM (IST)
एक हफ्ते में खुलेगा कॉलेज वैली और पैसोंक चाय बागान : श्रम मंत्री बेचाराम मन्ना
एक हफ्ते में खुलेगा कॉलेज वैली और पैसोंक चाय बागान : श्रम मंत्री बेचाराम मन्ना

न्यूनतम वेतन के संबंध में जल्द मदारीहाट में होने वाली बैठक में समाधान निकलने की उम्मीद

-----

फरवरी माह में टी गोल्ड कप होगा

-----------

संवाद सूत्र दार्जिलिंग : एक हफ्ते के अंदर कॉलेज वैली और पैसोंक चाय बागान खोल जाएगा। यह मंतव्य शुक्रवार को यहां राज्य सरकार के श्रम मंत्री बेचाराम मन्ना ने व्यक्त किया। उन्होंने न्यूनतम वेतन के संबंध में कहा कि जल्द ही मदारीहाट टूरिस्ट लॉज में बैठक होगी जिसमें समस्या का समाधान होने की उम्मीद है। उम्मीद है कि 1 जनवरी तक कोई ना कोई निर्णय आ जाएगा इससे मजदूर को अधिक सुविधा मिलेगा । आज सर्किट हाउस में पश्चिम बंगाल सरकार के श्रम मंत्री बेचाराम मन्ना से मिलने अनेकों यूनियन के नेता और कर्मचारी संगठन के लोग मिलने आए और अपने समस्या से अवगत कराया। उन्होंने यहां सर्किट हाउस में विभाग के दार्जिलिंग व कालिम्पोंग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की। श्रम मंत्रालय की योजनाओं के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि उक्त योजनाओं का अधिकाधिक लोगों को लाभ मिले, इसके साथ ही श्रम विभाग के ऑफिस को शिफ्ट करने पर भी विचार होने व श्रमिक मेला के संबंध में भी चर्चा की। श्रम मंत्री ने कहा कि फरवरी माह में टी गोल्ड कप होगा,जिसमें पहाड़, तराई व डुवार्स के चाय बागान के परिवार भाग ले सकते हैं। दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में बाटा गया है । चार जगह से 16 टीम का चयन होगा। इसका निर्णय इंडियन फुटबॉल फेडरेशन के प्रेसिडेंट सेक्त्रेटरी लोग चयन करेंगे इसमें चाय बागान के लोग सिर्फ भाग ले सकते हैं बाहर से किराए के खिलाड़ी नहीं लाए जाएंगे। इंडियन फुटबॉल फेडरेशन के निगरानी में यह फुटबॉल खिलाया जाएगा। पहले फरवरी से यह खेल शुरू होगा और 31 मार्च तक चलेगा दार्जिलिंग मै यह खेल लेबोंग मैदान में व सिलीगुड़ी के कमला चाय बागान में होगा और उदलाबाड़ी और मेटली खेल मैदान व वीरपाड़ा (अलीपुरद्वार) में होगा । मंत्री ने बताया कि पहाड़ के दो जिला में 6 चाय बागान बंद है इसे हम खोलने का प्रयास कर रहे हैं एक हफ्ता के अंदर पेशोक और कॉलेज वैली चाय बागान खुल जाएगा।

chat bot
आपका साथी