पीएम ब्रिगेड में तो सीएम सिलीगुड़ी में

-सात को रोड शो की तैयारियां जोरों पर -सुरक्षा के किए जा रहे हैं कड़े इंतजाम -विभिन्न स्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 09:26 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 09:26 PM (IST)
पीएम ब्रिगेड में तो सीएम सिलीगुड़ी में
पीएम ब्रिगेड में तो सीएम सिलीगुड़ी में

-सात को रोड शो की तैयारियां जोरों पर

-सुरक्षा के किए जा रहे हैं कड़े इंतजाम

-विभिन्न स्थानो पर शुरू हुई नाका चेकिंग

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के बिग्रेड मैदान में राज्य के मतदाताओं को संबोधित कर रहे होंगे, उसी समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिलीगुड़ी में रोड शो करेंगी। इसको लेकर प्रशासन और तृणमूल नेताओं की ओर से सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही है। तुख्यमंत्री ममता बनर्जी छह तारीख को सिलीगुड़ी आ रही हैं और अगले दिन सात तारीख को वह शहर में रोड शो करेंगी। उसी दिन पीएम मोदी कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। सीएम के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। शहर में विभिन्न स्थानों पर नाका चेकिंग की जा रही है। होटलों और रेस्टोरेंट में भी चेकिंग प्रारंभ कर दी गयी है। लोकसभा चुनाव में उत्तर बंगाल में तृणमूल का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। आठ सीटों में सात सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमाया था। इस बात को ध्यान में रखकर विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस उत्तर बंगाल पर पूरा जोर दे रही है। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने एनडीए से नाता तोड़ कर तृणमूल का दामन थामा है। इससे दाíजलिंग पर्वतीय क्षेत्र में तृणमूल की स्थिति मजबूत होने की बात कही जा रही है। हिदी भाषियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए हिदी प्रकोष्ठ की लगातार बैठकें की जा रही है। वही दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिग्रेड रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा की उत्तर बंगाल ईकाई के नेताओं ने पार्टी नेताओं को डोर-टू-डोर कैंपेन करने का निर्देश दिया है। पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर मोदी की ब्रिगेड सभा में शामिल होने के लिए प्रचार कर रहे हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि इस रैली में 10 लाख से अधिक लोगों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है।

chat bot
आपका साथी