सीएम के जनसंपर्क अधिकारी ने गुंपा को बुफेसेट व तिरपाल प्रदान किया

सिक्किम के मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी रत्नमणि प्रधान ने पूर्व सिक्किम स्थित पाल्जर राप्तेन फुनसोक्लिंग गुंपा को एक विशेष बैठक के बीच बुफे सेट और तिरपाल प्रदान किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 02:23 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 02:23 PM (IST)
सीएम के जनसंपर्क अधिकारी ने गुंपा को बुफेसेट व तिरपाल प्रदान किया
सीएम के जनसंपर्क अधिकारी ने गुंपा को बुफेसेट व तिरपाल प्रदान किया

संवादसूत्र, रंग्पो(सिक्किम):

सिक्किम के मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी रत्नमणि प्रधान ने पूर्व सिक्किम स्थित पाल्जर राप्तेन फुनसोक्लिंग गुंपा को एक विशेष बैठक के बीच बुफे सेट और तिरपाल प्रदान किया।

गुंपा के पक्ष में बैठक शुरु करते हुए श्री सोनाम जंगपो ने अपने संबोधन में सीएम के जनसंपर्क अधिकारी का भ्रमण और सहयोग से गुंपा समिति को और ज्यादा कार्य करने के लिए के लिए प्रेरित करने वाला बताया।

एसकेएम के निर्वाचन स्तरीय प्रमुख सल्ल्हाकर नोपू भूटिया(सरदार) भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। बैठक में निर्वाचन स्तरीय उपसभापति कातुक भूटिया ने गुंपा के विकास के लिए कुछ सुझाव पेश किए। हिस्से भूटिया ने गुम्पा के इतिहास बारे संक्षिप्त जानकारी दी। गुंपा समिति ने इस तरह मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी के भ्रमण को गुम्पा के विकास में सहायक बताया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी रत्नमणि प्रधान ने अपने संक्षिप्त संबोधन में सकारात्मक सोच और पहल की बदौलत गांव ,समाज और राज्य के विकास के लिए जरुरी बताते हुए सरकार द्वारा शुरू किए गए विभिन्न कार्यक्रमों ,योजनाओं की जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी