सीएम ममता बनर्जी ने चाय चुस्कियों के साथ लिया पहाड़ की वादी नजारा

जागरण संवाददाताकर्सियाग सूबे के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार सुबह सुहावना मौसम के बीच गिद्ध पह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:05 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:05 PM (IST)
सीएम ममता बनर्जी ने चाय चुस्कियों के साथ लिया पहाड़ की वादी नजारा
सीएम ममता बनर्जी ने चाय चुस्कियों के साथ लिया पहाड़ की वादी नजारा

जागरण संवाददाता,कर्सियाग:

सूबे के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार सुबह सुहावना मौसम के बीच गिद्ध पहाड़ स्थित सर्किट हाउस से पैदल भ्रमण करते हुए महानदी तक पहुंची। महानदी पहुंचने के बाद यहा बाजार में स्थित हीरा प्रधान की दुकान से दो जूते खरीदे,इसके बाद पुन: मुख्यमंत्री पैदल चलते हुए गिद्ध पहाड़ स्थित सर्किट हाउस में पहुंची।

महानदी से पैदल लौटते वक्त राष्ट्रीय राजमार्ग -55 अंतर्गत अप्पर पगला झोड़ा क्षेत्र में रहे एक दुकान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चाय की चुस्की लेते हुए कुछ क्षणों के लिए आराम की। इस दौरान वे गीत भी गुनगुनाई।

महानदी बाजार में हीरा प्रधान की दुकान से सूबे के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा जूते खरीददारी करने पर हीरा प्रधान ने खुशी व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जूते खरीददारी करने के बाद पुन: मेरे दुकान में आने का आश्वासन दिया है।

गौरतलब है,उत्तर बंगाल के पाच दिवसीय दौरे पर निकली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार अपनी दौरे के तीसरे दिन कर्सियाग के नया बाजार क्षेत्र स्थित टाउन सार्वजनिक भवन में आयोजित प्रशासनिक रिव्यू सभा में शामिल होने के लिए कर्सियाग पहुंची थी। सभा संपन्न होने के बाद वे कर्सियाग के गिद्ध पहाड़ स्थित सर्किट हाउस में सीधे रात्रि विश्राम हेतु पहुंची थी। बुधवार दौरे के चौथे दिन सुबह सुहावना मौसम के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहाड़ी क्षेत्र के मनोरम दृश्यों का लुत्फ़ उठाने के लिए सर्किट हाउस से पैदल चलकर राष्ट्रीय राजमार्ग -55 होते हुए महानदी पहुंची व वहा से पैदल चलकर पुन: गिद्ध पहाड़ स्थित सर्किट हाऊस पहुंची।

-------------

----------------

----------

----

-----

सूबे के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार सुबह सुहावना मौसम के बीच गिद्ध पहाड़ स्थित सर्किट हाउस से पैदल भ्रमण करते हुए महानदी तक पहुंची। महानदी पहुंचने के बाद यहा बाजार में रहे हीरा प्रधान की दुकान से उन्होंने दो जूते खरीददारी की। उसके बाद पुन: मुख्यमंत्री पैदल चलते हुए गिद्ध पहाड़ स्थित सर्किट हाउस में पहुंची।

महानदी से पैदल लौटते वक्त राष्ट्रीय राजमार्ग -55 अंतर्गत अप्पर पगला झोड़ा क्षेत्र में रहे एक दुकान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चाय की चुस्की लेते हुए कुछ क्षणों के लिए आराम की। इस दौरान वे गीत भी गुनगुनाई।

महानदी बाजार में हीरा प्रधान की दुकान से सूबे के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा जूते खरीददारी करने पर हीरा प्रधान ने खुशी व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जूते खरीददारी करने के बाद पुन: मेरे दुकान में आने का आश्वासन दिया है।

गौरतलब है,उत्तर बंगाल के पाच दिवसीय दौरे पर निकली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार अपनी दौरे के तीसरे दिन कर्सियाग के नया बाजार क्षेत्र स्थित टाउन सार्वजनिक भवन में आयोजित प्रशासनिक रिव्यू सभा में शामिल होने के लिए कर्सियाग पहुंची थी। सभा संपन्न होने के बाद वे कर्सियाग के गिद्ध पहाड़ स्थित सर्किट हाउस में सीधे रात्रि विश्राम हेतु पहुंची थी। बुधवार दौरे के चौथे दिन सुबह सुहावना मौसम के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहाड़ी क्षेत्र के मनोरम दृश्यों का लुत्फ़ उठाने के लिए सर्किट हाउस से पैदल चलकर राष्ट्रीय राजमार्ग -55 होते हुए महानदी पहुंची व वहा से पैदल चलकर पुन: गिद्ध पहाड़ स्थित सर्किट हाउस पहुंची।

chat bot
आपका साथी