सीआइएसएफ के जवानों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, बागडोगरा एयरपोर्ट के अधिकारियों व जवानों न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Nov 2021 08:25 PM (IST) Updated:Mon, 01 Nov 2021 08:25 PM (IST)
सीआइएसएफ के जवानों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ
सीआइएसएफ के जवानों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, बागडोगरा एयरपोर्ट के अधिकारियों व जवानों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया। सीआइएसएफ के सहायक कमांडेंट सीएल गौतम ने सीआईएसएफ एएसजी बागडोगरा, एएआई, पश्चिम बंगाल पुलिस, एयर लाइन स्टाफ और हवाई अड्डे पर काम करने वाले अन्य लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस दौरान यूनिटी फॉर रन का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर सीआइएसएफ के सहायक कमांडेंट सीएल गौतम ने राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व और हमारे राष्ट्र की राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने और मजबूत करने के बारे में बताया। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन मजबूत और अखंड भारत के मूल्य को मजबूत करके हमारे राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने और मजबूत करने के लिए हमारे समर्पण को बढ़ावा देने और मजबूत करने का एक विशेष अवसर है। हमें भी राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने में अपने कर्तव्यों का पालन करने से पीछे नहीं इस वर्ष, राष्ट्रीय, एकता दिवस का उत्सव भी हमारी स्वतंत्रता के 75 वर्ष और लोगों के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और प्रगतिशील भारत की उपलब्धियों के उत्सव के साथ मेल खाता है। इस अवसर पर सीआईएसएफ एएसजी बागडोगरा ने एएआई, डब्ल्यूबी पुलिस, एयर लाइन स्टाफ और हवाई अड्डे पर काम करने वाले अन्य हितधारकों के संयोजन के साथ यूनिटी रन और शपथ समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। एयरपोर्ट के सभी कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने सीआईएसएफ द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की।

chat bot
आपका साथी