बिजनेस प्लान प्रतियोगिता में श्वेता मोहता ने मारी बाजी

- स्टार्ट अप शुरू करने के लिए यंग इंडियन्स की अनोखी पहल -कारोबार स्थापित करने में मिलेगी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 08:31 PM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2019 08:31 PM (IST)
बिजनेस प्लान प्रतियोगिता में श्वेता मोहता ने मारी बाजी
बिजनेस प्लान प्रतियोगिता में श्वेता मोहता ने मारी बाजी

- स्टार्ट अप शुरू करने के लिए यंग इंडियन्स की अनोखी पहल

-कारोबार स्थापित करने में मिलेगी पांच हजार डॉलर की सहायता

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी:

बेस्ट बिजनेस प्लान प्रतियोगिता में दिनहाटा की श्वेता मोहता ने बाजी मारी है। श्वेता ने ब्यूटी केयर ब्राड असल को लेकर अपना प्रोजेक्ट जमा किया था। जिसे जजों की टीम ने पसंद किया एवं विजेता घोषित किया। श्वेता को यह बिजनेस स्थापित करने के लिए सीआईआई यंग इंडियंस की ओर से ़5000 डॉलर की सहायता भी की जाएगी। यहा बता दें कि उद्योगपतियों के संगठन सीआईआई के अधीन यंग इंडियंस की ओर से कुछ महीने पहले बेस्ट बिजनेस आइडिया प्रतियोगिता की शुरूआत की गई थी। जिसमें युवा उद्यमियों ने अपने बिजनेस आइडिया से संबंधित परियोजना जजों की टीम को सौंपी थी। फाइनल राउंड के लिए सात बिजनेस प्लान का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन दैनिक जागरण, नीति आयोग तथा इंस्पीरिया नॉलेज कैंपस के सहयोग से किया गया। फाइनल राउंड में कोलकाता से आए अभिषेक रुंगटा, दीपक दफ्तरी तथा नीति आयोग के तेज चिंगथाम जज थे। यंग इंडियंस की ओर से बताया गया है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाना चाहते हैं। यह तभी संभव है जब नए स्टार्टअप शुरू हों। नए स्टार्टअप को सहयोग करने के लिए ही यंग इंडियंस की ओर से इस प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी