ट्रक चोरी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश

-महानंदा नदी के धार के निकट एक बोलेरो भी बरामद उसमें मिला पुलिस का नेमप्लेट जागरण सं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 04:36 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:57 PM (IST)
ट्रक चोरी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश
ट्रक चोरी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश

-एक गिरफ्तार और दो अन्य लोगों को पकड़ने की तैयारी

-14 ट्रक और महानंदा किनारे से बोलेरो गाड़ी बरामद

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के अधीन भक्तिनगर थाना की पुलिस ने ट्रक चोरी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई है। भक्तिनगर थाना के आईसी समरेश सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया है। चोरी के ट्रकों का नंबर प्लेट बदलकर धंधा करने वाले एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने सोमवार की रात छापामारी कर विनोद शर्मा नामक एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया । उसके पास से चोरी की 14 ट्रकों को बरामद किया गया है। पुलिस उसके दो साथियों गौरव शर्मा और विकास शर्मा की तलाश कर रही है। पकड़े गये आरोपित को मंगलवार को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। मंगलवार को ही फरार चल रहे आरोपितों की तलाश में पुलिस ने सालूगाड़ा महानंदा नदी किनारे से एक बोलेरो गाड़ी को भी बरामद किया है। उसके अंदर पुलिस को कई नंबर प्लेट भी मिले हैं। पुलिस वाहन को थाने लेकर आयी है। कैसे हो रहा था पूरा धंधा

घटना के संबंध में बताया गया कि विनोद शर्मा काफी समय से अपने साथियों के साथ मिलकर चंडाल मोड़ पर गैरेज की आड़ में अवैध रूप से ट्रकों की खरीद-बिक्री का धंधा करता था। यूपी,पंजाब, बिहार, सिक्किम समेत अन्य राज्यों से चोरी के ट्रकों को मंगवाने के बाद उसका चेचिस नंबर बदलकर उसकी बिक्री करता था। कुछ दिन पहले ही भक्तिनगर थाने में एक ट्रक चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी गयी थी। जांच के क्रम में पुलिस ने इस धंधे में लिप्त आरोपित को गिरफ्तार किया। उसने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि वह चोरी के ट्रकों को बेचने का काम करता आ रहा है। उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी