स्वीमिंग पुल में डूबकर बच्ची मरी

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी माता-पिता के साथ विजयादशमी मनाने दीघा गई सात वर्षीय बच्ची की स्वीमि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:01 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 08:06 PM (IST)
स्वीमिंग पुल में डूबकर बच्ची मरी
स्वीमिंग पुल में डूबकर बच्ची मरी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : माता-पिता के साथ विजयादशमी मनाने दीघा गई सात वर्षीय बच्ची की स्वीमिंग पुल में डूबने से मौत हो गई। मृतका की पहचान अदिती पाल के रुप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी के 22 नंबर वार्ड स्थित रथखोला निवासी अभिजीत पाल अपनी पत्नी और बेटी अदिती के साथ बीते गुरुवार को दीघा के लिए रवाना हुए। शुक्रवार की सुबह करीब 11.30 बजे तीनों दीघा के एक होटल पहुंचे। अभिजीत रिसेप्शन डेस्क पर बुकिंग संबंधी कार्य में जुट गए। पत्नी अपर्णा शौचायल चलीं गई। इस बीच बच्ची टहलते-टहलते होटल के स्वीमिंग पुल की तरफ बढ़ी। कुछ देर बाद नहीं मिलने पर माता-पिता व होटल के कर्मचारी बच्ची की तलाश में जुटे। इस दौरान अचेत अवस्था में बच्ची स्वीमिंग पुल में मिली। बच्ची को बरामद कर फौरन निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस घटना की खबर से रथखोला स्थित अभिजीत पाल के घर में भी मातम पसर गया है।

------------- जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : माता-पिता के साथ विजयादशमी मनाने दीघा गई सात वर्षीय बच्ची की स्वीमिंग पुल में डूबने से मौत हो गई। मृतका की पहचान अदिती पाल के रुप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी के 22 नंबर वार्ड स्थित रथखोला निवासी अभिजीत पाल अपनी पत्नी और बेटी अदिती के साथ बीते गुरुवार को दीघा के लिए रवाना हुए। शुक्रवार की सुबह करीब 11.30 बजे तीनों दीघा के एक होटल पहुंचे। अभिजीत रिसेप्शन डेस्क पर बुकिंग संबंधी कार्य में जुट गए। पत्नी अपर्णा शौचायल चलीं गई। इस बीच बच्ची टहलते-टहलते होटल के स्वीमिंग पुल की तरफ बढ़ी। कुछ देर बाद नहीं मिलने पर माता-पिता व होटल के कर्मचारी बच्ची की तलाश में जुटे। इस दौरान अचेत अवस्था में बच्ची स्वीमिंग पुल में मिली। बच्ची को बरामद कर फौरन निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस घटना की खबर से रथखोला स्थित अभिजीत पाल के घर में भी मातम पसर गया है।

chat bot
आपका साथी