लगातार दूसरे दिन बुखार पीड़ित बच्चे की मौत

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी बुखार तथा सास लेने में दिक्कत संबंधी बच्चों में बढ़ रही समस्या रुकने क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:32 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 09:32 PM (IST)
लगातार दूसरे दिन बुखार पीड़ित बच्चे की मौत
लगातार दूसरे दिन बुखार पीड़ित बच्चे की मौत

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: बुखार तथा सास लेने में दिक्कत संबंधी बच्चों में बढ़ रही समस्या रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस बीमारी से पीड़ित चार महीने के एक और बच्चे की मौत गुरुवार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हो गई। बीते बुधवार को भी एक तीन महीने की बच्ची की मौत एनबीएमसीएच में हुई थी। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार प्रधान नगर इलाके के निवासी बच्चे के परिजनों ने दो दिन पहले बच्चे को इलाज के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती किया। बताया गया कि बच्चा बुखार से पीड़ित होने के साथ सास लेने में दिक्कत संबंधी समस्याओं से भी जूझ रहा था। उसे बचाने की पूरी कोशिश डॉक्टरों ने की लेकिन गुरुवार को उसकी मौत हो गई।

-------------- जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: बुखार तथा सास लेने में दिक्कत संबंधी बच्चों में बढ़ रही समस्या रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस बीमारी से पीड़ित चार महीने के एक और बच्चे की मौत गुरुवार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हो गई। बीते बुधवार को भी एक तीन महीने की बच्ची की मौत एनबीएमसीएच में हुई थी। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार प्रधान नगर इलाके के निवासी बच्चे के परिजनों ने दो दिन पहले बच्चे को इलाज के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती किया। बताया गया कि बच्चा बुखार से पीड़ित होने के साथ सास लेने में दिक्कत संबंधी समस्याओं से भी जूझ रहा था। उसे बचाने की पूरी कोशिश डॉक्टरों ने की लेकिन गुरुवार को उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी