शिक्षण संस्थानों को खोले जाने की मांग

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी कांग्रेस समर्थित छात्र परिषद ने कोरोनो महामारी के चलते गत ड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 10:15 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 10:15 PM (IST)
शिक्षण संस्थानों को खोले जाने की मांग
शिक्षण संस्थानों को खोले जाने की मांग

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कांग्रेस समर्थित छात्र परिषद ने, कोरोनो महामारी के चलते गत डेढ़ साल से बंद, स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों एवं सभी शिक्षण संस्थानों को अविलंब खोले जाने की मांग की है। इसके साथ ही कॉलेजों में अब तक आवेदन से वंचित विद्यार्थियों को आवेदन का कम से कम एक और मौका दिए जाने, जिन आवेदकों का शुल्क भुगतान नहीं हो पाया है उन्हें भुगतान का मौका दिए जाने, गरीबों-जरूरतमंद विद्यार्थियों का समस्त शुल्क माफ किए जाने एवं कॉलेजों में हरेक आवेदक का नामांकन सुनिश्चित किए जाने, उस हेतु कॉलेजों में कम से कम 30 प्रतिशत और सीट बढ़ाए जाने की मांग की गई है। इन मांगों को लेकर छात्र परिषद की दार्जिलिंग जिला कमेटी की ओर से सोमवार को सिलीगुड़ी एसडीओ को ज्ञापन दिया गया। वहीं, एसडीओ कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया गया। दार्जिलिंग जिला छात्र परिषद के अध्यक्ष शहनवाज हुसैन ने चेतावनी दी है कि इन मांगों पर अविलंब अमल नहीं हुआ तो छात्र परिषद की ओर से और जोरदार आंदोलन किया जाएगा।

----------------- जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कांग्रेस समर्थित छात्र परिषद ने, कोरोनो महामारी के चलते गत डेढ़ साल से बंद, स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों एवं सभी शिक्षण संस्थानों को अविलंब खोले जाने की मांग की है। इसके साथ ही कॉलेजों में अब तक आवेदन से वंचित विद्यार्थियों को आवेदन का कम से कम एक और मौका दिए जाने, जिन आवेदकों का शुल्क भुगतान नहीं हो पाया है उन्हें भुगतान का मौका दिए जाने, गरीबों-जरूरतमंद विद्यार्थियों का समस्त शुल्क माफ किए जाने एवं कॉलेजों में हरेक आवेदक का नामांकन सुनिश्चित किए जाने, उस हेतु कॉलेजों में कम से कम 30 प्रतिशत और सीट बढ़ाए जाने की मांग की गई है। इन मांगों को लेकर छात्र परिषद की दार्जिलिंग जिला कमेटी की ओर से सोमवार को सिलीगुड़ी एसडीओ को ज्ञापन दिया गया। वहीं, एसडीओ कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया गया। दार्जिलिंग जिला छात्र परिषद के अध्यक्ष शहनवाज हुसैन ने चेतावनी दी है कि इन मांगों पर अविलंब अमल नहीं हुआ तो छात्र परिषद की ओर से और जोरदार आंदोलन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी