विजेता विद्यार्थियों को मिले प्रमाण-पत्र

--दो महीना व्यापी सलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना का समापन जागरण संवाददाताकíसयाग इभान दी ओपन म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:56 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:56 PM (IST)
विजेता विद्यार्थियों को मिले प्रमाण-पत्र
विजेता विद्यार्थियों को मिले प्रमाण-पत्र

--दो महीना व्यापी सलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना का समापन

जागरण संवाददाता,कíसयाग:

इभान दी ओपन माइक एक गैर सरकारी संस्था द्वारा आयोजित दो महीना व्यापी सलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना का समापन शेर्पा बस्ती में किया गया।

इस संस्था के संस्थापक प्रशात शर्मा ने बताया कि इस परियोजना में कुल 80 विद्याíथयों ने भागीदारी की थी। इसमें कíसयाग के शेर्पा बस्ती निवासी मिस्याग शेर्पा प्रथम,डूमाराम निवासी ऋतिका प्रधान द्वितीय व सुबेदार बस्ती निवासी अनामिका प्रधान तृतीय घोषित हुए। समारोह में उपस्थित अतिथियों द्वारा विजेताओं को प्रमाण -पत्र, पारितोषिक प्रदान किया गया। इसके अलावा दो महीना व्यापी सलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना के प्रतिभागी संपूर्ण विद्याíथयों को प्रमाण -पत्र भी प्रदान किया गया। इस दौरान उपस्थित अतिथियों को आयोजक कमेटी की ओर से सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर अतिथियों में कíसयाग नगरपालिका अध्यक्ष ब्रिगेन गुरूंग,उपाध्यक्ष सुवास प्रधान व कíसयाग नगरपालिका के हेल्थ एंड सेनिटेरी इंचार्ज श्याम शेर्पा आदि उपस्थित थे।

(फोटो)प्रमाणपत्र के साथ विजेता विद्यार्थी।

------------

-------------

--दो महीना व्यापी सलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना का समापन

जागरण संवाददाता,कíसयाग:

इभान दी ओपन माइक एक गैर सरकारी संस्था द्वारा आयोजित दो महीना व्यापी सलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना का समापन शेर्पा बस्ती में किया गया।

इस संस्था के संस्थापक प्रशात शर्मा ने बताया कि इस परियोजना में कुल 80 विद्याíथयों ने भागीदारी की थी। इसमें कíसयाग के शेर्पा बस्ती निवासी मिस्याग शेर्पा प्रथम,डूमाराम निवासी ऋतिका प्रधान द्वितीय व सुबेदार बस्ती निवासी अनामिका प्रधान तृतीय घोषित हुए। समारोह में उपस्थित अतिथियों द्वारा विजेताओं को प्रमाण -पत्र, पारितोषिक प्रदान किया गया। इसके अलावा दो महीना व्यापी सलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना के प्रतिभागी संपूर्ण विद्याíथयों को प्रमाण -पत्र भी प्रदान किया गया। इस दौरान उपस्थित अतिथियों को आयोजक कमेटी की ओर से सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर अतिथियों में कíसयाग नगरपालिका अध्यक्ष ब्रिगेन गुरूंग,उपाध्यक्ष सुवास प्रधान व कíसयाग नगरपालिका के हेल्थ एंड सेनिटेरी इंचार्ज श्याम शेर्पा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी